Indian Railways Festive Special : त्योहारों के मद्देनज़र पाटलिपुत्र और छपरा के बीच शुरु हुई स्पेशल ट्रेन

शारदीय नवरात्रि के साथ ही त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। आने वाले दिनों में दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ होती है। इसे ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है।

Bihar

Indian Railways Festive Special : पर्व-त्योहार के अवसर पर लाखों लोग अपने घर लौटते हैं, और इस दौरान ट्रेन टिकट पाना बेहद कठिन हो जाता है। कई लोगों को टिकट नहीं मिल पाता, जबकि कईयों की टिकट वेटिंग में ही रह जाती है।

यात्रियों की इस भीड़ को देखते हुए रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। शारदीय नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है। दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के समय ट्रेनों में भारी भीड़ होती है, जिसके मद्देनजर भारतीय रेलवे लगातार विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इसी कड़ी में रेलवे ने आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पाटलिपुत्र से छपरा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

यात्रियों को नहीं उठानी पड़ेगी परेशानी

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क(Indian Railways Festive Special) अधिकारी सरस्वती चंद्र ने जानकारी दी है कि आगामी पर्व-त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए ​पाटलिपुत्र और छपरा के बीच 09 अक्टूबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक एक जोड़ी विशेष ट्रेन 05297/05298 का परिचालन किया जाएगा।​ यह विशेष ट्रेन पाटलिपुत्र-दरभंगा-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस की गाड़ी संख्या 15507/08 के रैक से चलायी जाएगी।

क्या होगा टाइम शेड्यूरल ?

​गाड़ी संख्या 05297 पाटलिपुत्र-छपरा स्पेशल ट्रेन 09 अक्टूबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक प्रतिदिन पाटलिपुत्र से सुबह 08:15 बजे चलेगी।​ यह ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 10:50 बजे छपरा जाएगी।

वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 05298 छपरा-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन 09 अक्टूबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक प्रतिदिन छपरा से दोपहर 15:20 बजे चलेगी। यह ट्रेन भी विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए शाम 17:55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी।

यह स्पेशल ट्रेन अप और डाउन दोनों दिशा में निम्नलिखित स्टेशनों पर रुकेगी:

 

Exit mobile version