आपने अपने आस-पास अक्सर सड़क निर्माण का कार्य होते देखा होगा..ये आपको साधारण सी बात लगेगी..लेकिन ये बात तब साधारण नहीं रहेगी जब आपको पता लगेगा कि ऊपर से बादल बरस रहे है और नीचे सड़क बन रही है..
दरअसल पंजाब के होशियारपुर में ऐसा वीडियो सामने आया है..जिसमें PWD के अधिकारी बारिश में सड़क बना रहे है..इसके दो कारण हो सकते है या उनमें काम का जुनून इस कदर था कि उन्हें पता ही नहीं लगा कि बारिश हो रही है..यो वो सड़क बनाने के नाम पर खानापूर्ति कर रहे थे..
राज्य सरकार ने PWD के 4 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है…अधिकारियों के निलंबन का आदेश 9 जुलाई को जारी किया गया था..सस्पेंड किए इंजीनियरों में SDO तरसेम सिंह, जेई विपन कुमार, प्रवीन कुमार और जसबीर सिंह शामिल हैं.

आपको बता दें होशियारपुर जिले के चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र में यह सड़क बनाई जा रही थी.. इसके जरिए माहिलपुर ब्लॉक में नंगल खिलड़िया और शेरपुर गांव को कनेक्ट किया जा रहा था.. लेकिन इस दौरान वक्त AAP के वर्कर गुरविंदर सिंह ने उन्हें रोका भी…उन्होंने बारिश में सड़क न बनाने को कहा…

इसके बावजूद उनकी बात को नजरअंदाज कर काम चलता रहा..इसके बाद पंजाब सरकार के PWD प्रिंसिपल सेक्रेटरी अनुराग वर्मा ने यह आदेश जारी किए..जिसमें कहा गया कि बारिश में सड़क बनाने के कारण PWD के 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया..