Kashmir के बायसरन हमले के बाद भारत ने उठाए कड़े कदम,आतंकियों पर 20 लाख का इनाम, पाकिस्तान से रिश्ते ख़त्म

कश्मीर के बायसरन हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। टूरिज्म पर भी बड़ा असर पड़ा है, बुकिंग रद्द हो रही हैं और लोगों के मन में डर बैठ गया।

India response after Pahalgam terror attack

Pahalgam terror attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बायसरन इलाके में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। 23 अप्रैल 2025 को अनंतनाग पुलिस ने इस नृशंस हमले में शामिल आतंकियों के बारे में जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है।सरकार ने भी अब इस पर कड़ा रुख अपनाया है। सुरक्षा एजेंसियों ने घाटी में चौकसी बढ़ा दी है और लगातार आतंकियों की पहचान की जा रही है। माना जा रहा है कि इस हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं, जिसके बाद भारत ने कई बड़े फैसले लिए हैं।

पाकिस्तान पर सख्त हुआ भारत

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि भारत सरकार ने सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। यह फैसला तब तक लागू रहेगा जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को पूरी तरह नहीं रोकता। इसके अलावा, भारत ने अटारी बॉर्डर की जांच चौकी को भी बंद करने का आदेश दिया है। अब पाकिस्तानियों को भारत में वीजा नहीं दिया जाएगा और जो लोग पहले से भारत में हैं, उन्हें 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने को कहा गया है।

दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात सैन्य, नौसेना और वायुसेना सलाहकारों को ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ घोषित कर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही भारत ने अपने सलाहकारों को भी इस्लामाबाद से वापस बुला लिया है और उच्चायोग के स्टाफ को घटाकर 30 कर दिया गया है।

TRF ने ली हमले की जिम्मेदारी

इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की सहयोगी शाखा ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली है। अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में शामिल आतंकियों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा हैं। हमले की साजिश सैफुल्लाह कसूरी ने रची थी। TRF को भारत सरकार ने पहले ही आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है। यह ग्रुप अनुच्छेद 370 हटने के बाद अस्तित्व में आया था।

कश्मीर में टूरिज्म पर गहरा असर

इस हमले के बाद टूरिस्टों में डर का माहौल है। दिल्ली की स्वान ट्रैवल्स के मालिक गौरव राठी ने बताया कि अब तक 25 से ज्यादा लोग कश्मीर की अपनी बुकिंग रद्द करवा चुके हैं। गुड गाइड टूर्स के एजेंट कार्तिक वर्मा ने बताया कि इस महीने और अगले महीने के लिए हमारे पास 20 से अधिक बुकिंग थीं, लेकिन अब लगभग सभी कैंसिल हो चुकी हैं। लोग अब रिफंड की मांग कर रहे हैं क्योंकि वे किसी भी जोखिम को नहीं लेना चाहते। कुशा ट्रैवल्स के मालिक देव ने भी बताया कि कश्मीर के गुलमर्ग, हजन घाटी और ट्यूलिप गार्डन जैसे पॉपुलर डेस्टिनेशन की बुकिंग पूरी तरह से ठप हो गई है।

पुलवामा के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला

यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद कश्मीर घाटी में सबसे खतरनाक हमला माना जा रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि मारे गए लोगों में दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक भी शामिल थे।

Exit mobile version