Pahalgam Terrorist Attack: TRF ने ली जिम्मेदारी, जानिए कौन है ये आतंकी संगठन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी TRF नामक आतंकी संगठन ने ली है। इस हमले में 25 पर्यटकों की मौत की खबर है। TRF पाकिस्तान समर्थित संगठन है और पहले भी कई हमले कर चुका है।

Pahalgam

Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहल्गाम के बैसरन घाटी में मंगलवार दोपहर आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया। सूत्रों के मुताबिक इस हमले में 25 पर्यटकों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। हमले की जिम्मेदारी TRF (The Resistance Front) नाम के आतंकी संगठन ने ली है, जो पाकिस्तान समर्थित बताया जा रहा है।

कैसे हुआ हमला?

मिली जानकारी के अनुसार, Pahalgam हमला उस समय हुआ जब कुछ पर्यटक घुड़सवारी कर रहे थे। आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। मौके पर तुरंत सुरक्षाबलों और पुलिस की टीम पहुंची और घायल लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है।

TRF क्या है?

TRF (The Resistance Front) एक नया लेकिन खतरनाक आतंकी संगठन है, जो 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद सामने आया। इसे लश्कर-ए-तैयबा का फ्रंट संगठन माना जाता है। TRF को कश्मीर में आतंकवाद को स्थानीय चेहरा देने के लिए बनाया गया था। 2023 में भारत सरकार ने TRF को गैरकानूनी आतंकी संगठन घोषित कर दिया था। इस संगठन पर सोशल मीडिया के जरिए दुष्प्रचार फैलाने और युवाओं को भड़काने का भी आरोप है।

पहले भी कर चुका है हमले

TRF इससे पहले भी कश्मीरी पंडितों, मजदूरों और पर्यटकों को निशाना बना चुका है। गंदरबल जिले में इसके आतंकियों ने एक निर्माण स्थल पर हमला कर डॉक्टर, मजदूर और ठेकेदार सहित सात लोगों को मार दिया था।

PM मोदी और अमित शाह की प्रतिक्रिया

Pahalgam हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी चिंता जताई और गृह मंत्री अमित शाह से बात की। पीएम ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए। अमित शाह के साथ JK उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब कुछ ही हफ्तों में अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है। इस यात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालु जम्मू-कश्मीर आते हैं।

Pahalgam में पर्यटकों पर आतंकी हमला, एक की मौत, छह घायल – इलाके में हाई अलर्ट

Exit mobile version