Bageshwar Dham Dhirendra Shastri Threat Call: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों और चमत्कारी शक्तियों के चक्कर में फसे हुए हैं. बाबा बागेश्वर पर आरोप लगाया जा रहा है कि वह अंधविश्वास को बढ़ावा देते हैं और खुद को चमत्कारी बताते हैं. जिसके बाद अब बागेशवर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के रिश्तेदार लोकेश गर्ग को धमकी मिली है. इसके बाद लोकेश गर्ग ने मध्य प्रदेश के छतरपुर में धमकी मिलने की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
लोकेश गर्ग रिश्ते में धीरेंद्र शास्त्री के चचेरे भाई लगते हैं. जानकारी के मुताबिक अमर सिंह नाम के शख्स ने उन्हें फोन पर धमकी दी है. एक अज्ञात व्यक्ति ने लोकेश से फोन पर कहा, अपने घर वालों की 13वीं की तैयारी कर लो. धीरेंद्र शास्त्री को फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. बाबा बागेश्वर के चचेरे भाई लोकेश गर्ग को धमकी मिलते ही उन्होंने सीधे पुलिस से संपर्क किया और FIR दर्ज कराई. छतरपुर की बमीठा पुलिस ने इस मामले में धारा 506 और 507 के तहत मामला दर्ज किया है.
बाबा बागेश्वर के चचेरे भाई को कॉल कर दी धमकी
इस मामले को लेकर छत्तरपुर के SP सचिन शर्मा ने बताया कि संदिग्ध का नाम अमर सिंह है. सिम धारक की जांच की जा रही है. हमने IPC की धारा 506, 507 लगाई है. यह व्यक्ति अपनी समस्या से ग्रस्त है और महाराज जी मिलना चाहता है. इस व्यक्ति की लंबे समय से बात नहीं हो पा रही है इस कारण इसने ऐसा काम किया है.लोकेश गर्ग ने आवेदन दिया था. उन्होंने बताया कि व्यक्ति ने धीरेंद्र शास्त्री से बात कराने के लिए कहा था. जिसके बाद उसने धमकी दी.
चमत्कारी शक्तियों को लेकर विवादों में धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों अंधविश्वास फैलाने के आरोप में विवादों में हैं. साथ ही धीरेंद्र शास्त्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तर्ज पर एक नया नारा दिया है और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, सुभाष चंद्र बोस ने नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा, आज मैं नारा देता हूं कि तुम मेरा साथ दो में हिंदू राष्ट्र बनाऊंगा. आज हम घोषणा करते हैं कि भारत एक हिन्दू राष्ट्र है.
इसे भी पढ़ें – Gorakhpur: ‘कालानमक धान’ के इतिहास के बारे में बताने के लिए आ रही है ये किताब, कपिलवस्तु महोत्सव में होगा लोकार्पण