Bihar Flood: बिहार के मुज़फ्फरपुर में बड़ा हादसा, राहत सामग्री बांटते वक्त सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश

Bihar Flood Update: मुजफ्फरपुर के औराई में बाढ़ राहत सामग्री लेकर जा रहा वायु सेना का हेलीकॉप्टर पानी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट और सभी जवान सुरक्षित हैं। मौके पर स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। बिहार में नेपाल की बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई है, जिससे 16 जिलों के लगभग 10 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।

Bihar

Bihar Flood Update : बिहार के मुजफ्फरपुर में बुधवार को वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जो सीतामढ़ी से बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री लेकर जा रहा था। यह हादसा मुजफ्फरपुर के औराई में नया गांव के वार्ड 13 में हुआ, जहां हेलीकॉप्टर पानी में गिर गया। हेलीकॉप्टर में सवार पायलट और सभी जवान सुरक्षित हैं। घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया गया।

पानी में जा गिरा हेलिकॉप्टर

हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से पूरे इलाके में खौफ फैल गया। चश्मदीदों के अनुसार, हेलीकॉप्टर काफी निचली ऊंचाई पर उड़ रहा था, तभी अचानक उसमें आग लग गई और वह बाढ़ के पानी में गिर गया। लोगों ने हेलीकॉप्टर को गिरते हुए देखा और तुरंत गांव के लोग वहां दौड़कर पहुंचे। स्थानीय निवासियों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।

सेना बताई हादसे की वजह

सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इंजन फेल होने के बाद पायलट ने हेलीकॉप्टर को पानी में लैंड कराया। सभी एयरफोर्स जवान और पायलट सुरक्षित हैं। पानी में लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। पायलट और घायल जवानों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा जा रहा है। क्रैश होते ही एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
Exit mobile version