Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
DGCA  ने SpiceJet को जारी किया 'कारण बताओ' नोटिस, 18 दिनों में हुई 8 घटनाएं

DGCA  ने SpiceJet को जारी किया ‘कारण बताओ’ नोटिस, 18 दिनों में हुई 8 घटनाएं

DGCA Notice To SpiceJet: पिछले 18 दिनों में स्पाइसजेट के विमानों में तकनीकी खराबी की आठ घटनाएं सामने आई हैं। इन सभी घटनाओं को देखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

PTI की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक DGCA ने स्पाइसजेट की सर्विस पर सवाल खड़े किए हैं। DGCA ने कहा है कि स्पाइसजेट एयरक्राफ़्ट नियम 1973 के अंतर्गत सुरक्षित, प्रभावी और भरोसेमंद एयर सर्विस उपलब्ध कराने में नाकाम रहा है।”

कारण बताओं नोटिस में DGCA ने 2021 में हुई ऑडिट का ज़िक्र करते हुए कहा है कि, “सितंबर 2021 में हुई ऑडिट में ये पाया गया था कि विमान के पुर्ज़ों की सप्लाई करने वालों को नियमित भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण स्पेयर पार्ट्स की कमी है।”

स्पाइसजेट ने जारी किया बयान

DGCA की ओर से नोटिस (DGCA Notice To SpiceJet) जारी किए जाने के बाद स्पाइसजेट के CMD ने बयान जारी करा है। अपने बयान में CMD की ओर से कहा गया कि, अगर DGCA को ऐसा लगता है कि स्पाइसजेट के सिस्टम में गैप्स हैं, तो वो इस पर ध्यान देंगे। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कई घटनाएं कोई बड़ी घटना नहीं थी और सभी एयरलाइंस में ऐसा होता है।

अपने बयान में स्पाइसजेट के CMD अजय सिंह ने ये भी स्पष्ट किया कि पिछले कुछ सप्ताह में जो घटनाएं हुई हैं, उनका स्पेयर पार्ट्स की कमी से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा, “स्पाइसजेट अपने विमानों की उड़ान से पहले ज़्यादा सावधानी बरतेगा और विमान की जांच प्रक्रिया को और मज़बूत किया जाएगा। इस बीच नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा सबसे ऊपर है।”

Exit mobile version