नई दिल्ली: भुखमरी की कगार पर खड़े पाकिस्तान की हालत दिन-ब-दिन बद से बदतर होती जा रही है. आटे और दाल के रेट आसमान छू रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने बातचीत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को संदेश भेजा है. पाकिस्तान के शाहबाज ने कहा, भारतीय लीडरशिप और प्रधानमंत्री मोदी को मेरा संदेश है कि आइए टेबल पर बैठें और हमारे बीच कश्मीर जैसे मुद्दों पर समझदारी से बात करते है.
शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी से की ये अपील
शाहबाज शरीफ का यह बयान तब आया है जब पाकिस्तान बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रहा है. मुल्क में खाने-पीने की चीजों और डीजल-पेट्रोल के दाम सारे रिकॉर्ड तोड रहे है. धर्म के आधार पर बना इस देश हाल काफी खराब है. पाकिस्तान ने अपने देश की नीतियों को जनता के मुताबिक नहीं बनाया और उसे आतंकियों के अनुकूल बना दिया. जिसका खामियाजा अब पूरे देश को भुगतना पड़ रहा है.
शाहबाज ने भारत-पाकिस्तान के मसले पर कही बड़ी बातें
शाहबाज शाहबाज ने कहा, कश्मीर में हर समय मानवाधिकारों का हनन हो रहा है. भारत ने धारा 370 के तहत कश्मीरियों को मिले अधिकारों को छीन लिया है. अगस्त 2019 में ऑटोनॉमी खत्म कर दी गई. भारत में अल्पसंख्यकों का दमन किया जा रहा है. यह सब किसी भी कीमत पर रुकना चाहिए. जिसे दुनिया में यह संदेश जाए कि भारत बातचीत के लिए तैयार है. उन्होंने आगे कहा भारत और पाकिस्तान पड़ोसी हैं और उन्हें एक दूसरे के साथ रहना है.
युद्ध खत्म करके भारत-पाकिस्तान के रिश्ते ठीक करने की जरूरत
उन्होंने आगे कहा, यह हमारे ऊपर है कि हम शांति से रहें, प्रगति करें या लड़ते रहें. हमने भारत के साथ 3 युद्ध लड़े. इससे लोगों को गरीबी, बेरोजगारी ही मिली. हम अपनी वास्तविक समस्याओं को हल करना चाहते हैं. हमें खुशहाली और तरक्की चाहिए हम गरीबी को खत्म करना चाहते हैं. मैं यह संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देना चाहता हूं. हम दोनों न्यूक्लियर पावर्स हैं. पूरी तरह से सशस्त्र है. हमने अपना सबक सीख लिया है और अब शांति के साथ रहना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें –
American: अलबामा में बवंडर ने बरापाया कहर, भारी तबाही के बीच छह की मौत, सरकार ने जारी किया अलर्ट