Breaking News : चंपई सौरेन की गाड़ी हुई भयानक हादसे का शिकार, ड्राइवर की हुई मौत

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान राज्य मंत्री चंपई सोरेन की सुरक्षा में तैनात एस्कॉर्ट गाड़ी एक दुर्घटना का शिकार हो गई। चंपई सोरेन को सरायकेला छोड़ने के बाद जब गाड़ी वापस लौट रही थी, तब यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना में गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गई और गाड़ी में सवार पांच जवान घायल हो गए हैं।

champai soren escort vehicle accident, champai soren escort car accident
Breaking News : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में हेमंत सोरेन की कैबिनेट में मंत्री चंपई सोरेन का एस्कॉर्ट वाहन देर रात एक दुर्घटना का शिकार हो गया। अज्ञात वाहन से टकराने के कारण एस्कॉर्ट गाड़ी के ड्राइवर विनय बानसिंह की मौत हो गई, और इस हादसे में गाड़ी में सवार पांच अन्य जवान घायल हो गए।

हादसा देर रात (Breaking News) उस समय हुआ जब एस्कॉर्ट गाड़ी के जवान राज्य के मंत्री चंपई सोरेन को उनके आवास जिलिंग्गोडा से छोड़कर पुलिस लाइन लौट रहे थे। इसी दौरान सरायकेला-कांड्रा मुख्य सड़क पर मुड़िया गांव के पास एस्कॉर्ट गाड़ी की एक अज्ञात गाड़ी से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में पश्चिमी सिंहभूम जिले के खुटपानी प्रखंड के भोया गांव के निवासी विनय बानसिंह की मौत हो गई।

हादसे में घायल हुए एस्कॉर्ट गाड़ी में सवार अन्य पांच जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल जवानों में मनोज भगत, हरीश लागुरी, सावन चंद्र हेम्ब्रम, और दयाल महतो शामिल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा देर रात करीब 2 बजे हुआ।

भीषण हादसे के बाद स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची सरायकेला पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया। इस गंभीर दुर्घटना में एस्कॉर्ट गाड़ी के चालक जवान की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य जवान घायल हो गए हैं।

Exit mobile version