CM Naib Singh Saini : हरियाणा में एक चुनावी रैली के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा, “कांग्रेस की 10 पीढ़ियां भी आ जाएं तो हमारी सरकार को चुनौती नहीं दे सकतीं। उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व को कमजोर बताते हुए कहा कि बीजेपी की विकास योजनाओं और राष्ट्रवादी नीतियों के सामने कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है।
#WATCH | Kurukshetra: Haryana CM and BJP candidate from Ladwa assembly constituency Nayab Singh Saini says, “We are getting a lot of love, lotus is blooming in the entire state, lotus is blooming in Ladwa too. We have ended the Congress’ politics of nepotism and discrimination.… pic.twitter.com/m05V6SSEVg
— ANI (@ANI) October 5, 2024
BJP नहीं किसी से कम
यह बयान उस समय आया जब हरियाणा में चुनावी माहौल चरम पर था और वोटिंग प्रक्रिया जारी थी। सैनी के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। बीजेपी का दावा है कि उनकी पार्टी ने हरियाणा में विकास के नए मापदंड स्थापित किए हैं, जबकि कांग्रेस अब भी पुराने ढर्रे पर चल रही है। यह बयान कांग्रेस और बीजेपी के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव और चुनावी जंग को और गरमाने का संकेत देता है।