Delhi rain alert: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में मानसून का असर तेज होता जा रहा है। बुधवार शाम Delhi में अचानक बदले मौसम ने लोगों को गर्मी से राहत दी, लेकिन तेज बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया। मौसम विभाग ने राजधानी में आगामी छह दिनों तक तेज बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने का रेड अलर्ट जारी किया है। उधर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है और बादल फटने जैसी घटनाएं चिंता बढ़ा रही हैं। देश के अन्य राज्यों में भी आगामी दिनों में भारी बारिश, तूफान और तेज हवाओं का अनुमान है। जानिए कहां-कहां बरसेंगे बादल…
Delhi में तेज बारिश और अगले छह दिन का अलर्ट
बुधवार को Delhi में दिन भर गर्मी और धूप के बाद शाम होते ही आसमान में घने बादल छा गए और झमाझम बारिश शुरू हो गई। अचानक आई बारिश से तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहावना हो गया, लेकिन राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव से परेशानी बढ़ गई। मौसम विभाग ने 6 दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने और तापमान में उतार-चढ़ाव की संभावना जताई है। दिल्लीवासियों को सलाह दी गई है कि घर से निकलते समय मौसम अपडेट जरूर चेक करें।
पहाड़ी राज्यों में तबाही का खतरा
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मानसून अब कहर बनकर टूट रहा है। देहरादून में बुधवार को मूसलाधार बारिश हुई और राज्य के कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश में तो हालात और भी गंभीर हैं। राज्य के विभिन्न हिस्सों में बादल फटने की घटनाओं से कई लोगों की मौत हो चुकी है और नुकसान का सिलसिला जारी है। प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
मध्य भारत और पूर्वोत्तर में भी भारी बारिश का अनुमान
10 से 15 जुलाई के बीच उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के दक्षिणी भागों में भारी वर्षा का अनुमान है। इन इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। साथ ही पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और दोनों उत्तर प्रदेशों में भी बारिश का कहर बने रहने की आशंका है।
दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों में भी अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, 10 से 15 जुलाई के बीच तटीय कर्नाटक, केरल, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वोत्तर राज्यों जैसे असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में अगले सात दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। अरुणाचल में 11 से 15 जुलाई तक बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।