Monsoon Return in Uttar Pradesh: पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में मानसून की बारिश थम सी गई थी। धूप और उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हो रहे थे। लेकिन अब मौसम विभाग ने फिर से अच्छी बारिश की उम्मीद जताई है। अगले कुछ दिनों में बारिश से लोगों को राहत मिलने वाली है।
पश्चिमी यूपी में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 19 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में जोरदार बारिश हो सकती है। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और मुरादाबाद समेत आठ जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। इन इलाकों में हल्की-फुल्की बरसात का दौर फिलहाल जारी भी है।
बंगाल की खाड़ी से सक्रिय होगा नया सिस्टम
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में 21 अगस्त से एक नया मौसम तंत्र सक्रिय होने जा रहा है। इसके असर से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की वापसी होगी। तीन से चार दिनों तक पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश की उम्मीद है।
उमस और गर्मी से लोग परेशान
पिछले कुछ दिनों से बारिश न होने की वजह से तापमान तेजी से बढ़ गया है। कानपुर, वाराणसी, अयोध्या जैसे शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया। धूप और उमस की वजह से लोग पसीने से तर-बतर हो रहे हैं और बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक 21 अगस्त से मानसून की सक्रियता बढ़ जाएगी। इससे पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होने के आसार हैं। इससे लोगों को गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिलेगी। किसानों के लिए भी यह बारिश फायदेमंद साबित होगी क्योंकि खेतों में नमी लौट आएगी और खरीफ की फसल को मजबूती मिलेगी।
उत्तर प्रदेश में 19 अगस्त से लेकर 21 अगस्त के बाद तक अच्छी बारिश की संभावना है। इससे जहां लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलेगी, वहीं किसानों की फसलों को भी संजीवनी मिलेगी।