भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत(RISHABH PANT) अपने एक्सीडेंट के बाद करीब 6 महीनों से क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से वे लगातार अपने फैंस के साथ अपनी इंजरी अपडेट शेयर करते रहते हैं। इस बार ऋषभ ने एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है जिसे देखकर सभी हैरान हैं और पंत की जल्द वापसी की दुआएँ कर रहे हैं।
पहला वीडियो
इस वीडियों में ऋषभ पंत ने दो वीडियो को जोड़ा है पहला वीडियो 5 मई के दिन शूट हुआ था जिसमें पंत सीढ़ियां चढ़ते हुए नजर आ रहें हैं। पंत ने बैसाखियों का सहारा नहीं लिया हुआ है बल्कि सिर्फ रेलिंग का सहारा लेकर वे सीढ़ियां चढ़ते नजर आ रहे हैं। पंत ने सफेद रंग की टी-शर्ट, काले रंग का शॉर्टस् और काले रंग की चप्पल पहनी हुईं हैं। ऋषभ के दाएं पैर पर गर्म पट्टी भी बंधी हुई है।
दूसरा वीडियो –
एक ही वीडियो के दूसरे भाग में एक दूसरा वीडियो है जो सबसे लेटेस्ट है ये वीडियो आज-कल का ही माना जा रहा है, इस वीडियों में पंत रेलिंक का सहारा भी नहीं ले रहे हैं और तेजी से सीढ़ियां चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में पंत ने नीले रंग की टी-शर्ट और काले रंग के शॉट्स पहले हैं। पहली वीडियो में जो नीली पट्टी थी वह दूसरी वीडियो में भी पंत के घुटने पर लगी नजर आई।
ऐसा नहीं है कि पंत ने पहली बार अपनी चोट की अपडेट को लेकर कोई वीडियो डाला हो। अपने एक्सीडेंट के बाद ऋषभ ने सबसे पहला वीडियो 15 मार्च को अपलोड किया, इस वीडियो में पंत एक स्वीमिंग पूल में चलते हुए नजर आए थे। इसके बाद अगला वीडियो पंत ने 5 मई को अपलोड किया जिसमें वे बैसाखी को फेंकते हुए नजर आ रहे थे और अपने पैरों पर खुद के दम पर चलते हुए नजर आए थे। अब 14 मई को ऋषभ पंत ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था जिसमें पंत बिना किसी सहारे के सीढ़ियां चढ़ते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर इतना तो लग रहा है कि पंत की रिकवरी काफी तेजी से हो रही है और वे कुछ महीनों बाद भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। हालांकि पंत की टीम वापसी पर पूर्व BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हाल ही में बयान दिया था।
गांगुली ने कहा था ” घुटने की सर्जरी हुई है, लीगामेंट फिट किए गए हैं, उनकी वापसी में अभी काफी समय लग सकता है, खुद ऋषभ भी टीम में वापसी के लिए अभी जल्दी ना करें, अभी उनकी उम्र महज़ 22-23 साल की है अगर पूरी तरह फिर होने में उन्हें 1-2 साल भी लग जाएं तो वे पूरा समय लें कहीं ऐसा ना हो जाए कि वे जल्दबाजी में वापसी करे और बाद में फिर उन्हें तकलीफ हो, इसलिए ऋषभ को लंबा करियर खेलने के लिए पूरी तरह फिट होना जरूरी है और इसके लिए उन्हें पर्याप्त समय लेना चाहिए।”
बता दें 31 दिसंबर 2022 को दिल्ली से रुडकी जाते वक्त ऋषभ पंत की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, मौके पर हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया था जिसके बाद पंत देहरादून के लिए शिफ्ट कर दिए गए थे, बाद में पंत को आगे के इलाज के लिए मुंबई लाया गया जहां अभी तक पंत रिकवरी कर रहे हैं। समय समय पर ऋषभ सोशल मीडिया पर अपनी रिकवरी की वीडियो और तस्वीरे पोस्ट करते रहते हैं।