कुरुक्षेत्र। Kurukshetra University ने साल 2022-23 में विभागों के यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए एडमिशन शेड्यूल जारी कर दिया है। Kurukshetra University में विभागों के स्नातक स्तर कार्यक्रमों की ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया 3 अगस्त से शुरू की गई है। जो विद्यार्थी हरियाणा राज्य के ए-प्लस कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आवेदन करना चाहतें हैं वे Kurukshetra University की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। विभागों के यूजी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन 16 अगस्त तक कर सकेंगे।
Kurukshetra University के विभागों के यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से 16 अगस्त से तक आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन के लिए अलग से लिंक बनाया गया है तथा पूरी दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक ब्रांच की ओर से जारी किए गए एडमिशन शेड्यूल के अनुसार विश्वविद्यालय के बीए मास कम्यूनिकेशन, बीएससी ग्राफिक्स एंड एनीमेशन, बीएससी मल्टीमीडिया, बीएससी प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी, बीबीए आनर्स, एमबीए पंचवर्षीय इंटिग्रेटिड प्रोग्राम, बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टैक्नोलॉजी बीएच एंड सीटी, बीएफए, एमपीए आनर्स पंचवर्षीय इंटिग्रेटिड प्रोग्राम, बीएएलएलबी आनर्स पंचवर्षीय इंटिग्रेटिड प्रोग्राम तथा एमटैक अप्लाईड जियोलॉजी पंचवर्षीय इंटिग्रेटिड प्रोग्राम में 16 अगस्त तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस सम्बंध में सारी जानकारी और Brochure विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध है।