IPL के 1000 मैच पूरे, ये है IPL की सभी 15 टीमों का रिपोर्ट कार्ड, मुंबई ने 5 तो चेन्नई ने 4 बार जीती ट्रॉफी

1000 matches have been played in the world's biggest cricket league IPL i.e. Indian Premier League, so far 2,94,844 runs have been scored in these matches. A total of 1474 players have hit 26,711 fours and 11302 sixes in these 15 years. In the golden history of IPL, 14 matches were completed by super over and only 5 matches were inconclusive.

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग में 1000 मैच खेले जा चुके हैं, इन मैचों में अबतक 2,94,844 रन बन चुके हैं। कुल 1474 खिलाड़ियों के बल्ले से इन 15 सालों में 26,711 चौके और 11302 छक्के लगे हैं। IPL के स्वर्णिम इतिहास में 14 मैच सुपर ओवर से पूरे हुए और सिर्फ 5 मैच बेनतीजा रहे हैं।

भारत में त्योहार मानी जाने वाली ये लीग 2008 में शुरू हुई थी। इसके 15 सीजन खेले जा चुके हैं और वर्तमान में 16वां सीजन जारी है। वैसे तो IPL अपने आप में ही रिकॉर्डस् की किताब है, सीजन दर सीजन यहां एक से एक रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं लेकिन अब IPL में 1000 मैच खेले जा चुके हैं जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है, IPL 2023 का 42वां मैच मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया ये मैच IPL का 1000वां मैच था जिसके साथ ही IPL दुनिया की पहली ऐसी टी20 लीग है जिसमें 1000 मैच खेले जा चुके हैं।

2008 से 2023 तक IPL में कुल 15 टीमें भाग ले चुकी हैं आइए अब जान लेते हैं किस टीम का अबतक क्या परफॉर्मेंस रहा है।

  1. चेन्नई सुपर किंग्स –

MS  DHONI की टीम CSK  2010,2011,2018 और 2021 में चैंपियन रही, टीम ने 4 बार IPL ट्रॉफी अपने नाम की है। CSK ने IPL के 1000 मैचों तक 218 मैच खेले हैं जिनमें से उन्हें 126 मैचों में जीत और 91 मैचों में हार मिली है। चेन्नई का एक मैच बेनतीजा भी रहा है।

  1. मुंबई इंडियंस –

रोहित शर्मा की टीम MI  2013,2015,2017,2019 और 2020 में चैंपियन रही, टीम ने 5 बार IPL ट्रॉफी अपने नाम की है। MI ने IPL के 1000 मैचों तक 239 मैच खेले हैं जिनमें से उन्हें 135 मैचों में जीत और 104 मैचों में हार मिली है।

3.कोलकाता नाइट राइडर्स –

बॉलिवुड के बादशाह शाहरूख खान की टीम KKR 2012 और 2014 में चैंपियन रही, टीम ने 2 बार IPL ट्रॉफी अपने नाम की है। KKR ने IPL के 1000 मैचों तक 232 मैच खेले हैं जिनमें से उन्हें 117 मैचों में जीत और 115 मैचों में हार मिली है।

  1. सनराइजर्स हैदराबाद –

SRH ने 2018 में IPL ट्रॉफी अपने नाम की थी। SRH ने IPL के 1000 मैचों तक 160 मैच खेले हैं जिनमें से उन्हें 78 मैचों में जीत और 82 मैचों में हार मिली है।

  1. हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स

ऐडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में डेक्कन चार्जर्स ने 2009 में IPL की ट्रॉफी जीती थी। 2012 में IPL की गवर्निंग काउंसिल ने कांट्रेक्ट के उल्लंघन के चलते टीम को ससपेंड कर दिया था। डेक्कन चार्जर्स ने IPL में 75 मैच खेले हैं जिनमें से उन्हें 29 मैचों में जीत और 46 मैचों में हार मिली है।

6.राजस्थान रॉयल्स –

राजस्थान रॉयल्स ही वो टीम है जिसने IPL के सबसे पहले सीजन 2008 में ट्रॉफी जीती थी। दिवंगत महान खिलाड़ी शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान ने IPL जीता था जिसके बाद आजतक राजस्थान कोई दूसरा सीजन नहीं जीत पाई है। RR ने IPL के 1000 मैचों तक 201 मैच खेले हैं जिनमें से उन्हें 101 मैचों में जीत और 98 मैचों में हार मिली है। राजस्थान के 2 मैच बेनतीजा भी रहे हैं।

  1. गुजरात टाइटंस –

हार्दि पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस 2022 में ही IPL में जोड़ी गई और अपने पहले सीजन में ही टीम ने IPL  का खिताब अपने नाम कर लिया। GT ने IPL के 1000 मैचों तक 24 मैच खेले हैं जिनमें से उन्हें 18 मैचों में जीत और 06 मैचों में हार मिली है।

8.रॉयल चैलेंजर बैंग्लौर –

विराट कोहली के नाम से जानी जाने वाली RCB का फैनबेस काफी तगड़ा है, हालांकी ये टीम अभी तक एक भी IPL का खिताब नहीं जीत पाई है। RCB ने IPL के 1000 मैचों तक 235 मैच खेले हैं जिनमें से उन्हें 113 मैचों में जीत और 118 मैचों में हार मिली है। इसके अलावा RCB के 4 मैच बेनतीजा रहे।

9.दिल्ली केपिटल्स –

एक समय पर बड़े बड़े नामों से लबालब इस टीम का नाम पहले दिल्ली डेयरडेविल्स हुआ करता था जो 2018 में बदलकर दिल्ली केपिटल्स कर दिया गया। दिल्ली ने भी आजतक कोई टाइटल नहीं जीता और अभी भी DC पहली ट्रॉफी को तरस रही है। DC ने IPL के 1000 मैचों तक 232 मैच खेले हैं जिनमें से उन्हें 105 मैचों में जीत और 125 मैचों में हार मिली है साथ ही दिल्ली के 2 मैच बेनतीजा रहे हैं।

10.पंजाब किंग्स –

इस टीम का नाम भी बदला गया है, पहले इसका नाम किंग्स 11 पंजाब हुआ करता था जो 17 फरवरी 2021 को बदलकर पंजाब किंग्स कर दिया गया। पंजाब भी15 सीजन में एक भी टायटल नहीं जीत पाया है अभी तक टाइटल को तरस रहा है। PBKS  ने IPL के 1000 मैचों तक 227 मैच खेले हैं जिनमें से उन्हें 106 मैचों में जीत और 121 मैचों में हार मिली है।

  1. लखनऊ सुपर जाएंट्स –

2022 में ही IPL में शामिल हुई लखनऊ की टीम का भी ज्यादा बड़ा रिकॉर्ड नहीं है। टीम ने IPL के 1000 मैचों तक 23 मैच खेले हैं जिनमें से उन्हें 14 मैचों में जीत और 09 मैचों में हार मिली है। LSG अभी तक एक भी टाइटल नहीं जीती है।

12.पुणे वॉरियर्स इंडिया –

ये टीम 2011 में IPL में शामिल हुई थी और 2013 में फ्रैंचाइजी ने IPL से हटने का फैसला किया। PWI ने IPL  में 46 मैच खेले हैं जिनमें से उन्हें 12 मैचों में जीत और 33 मैचों में हार मिली है साथ ही PWI का1 मैच बेनतीजा रहा। PWI ने बिना ट्रॉफी जीते ही IPL से विदा ली।

13.गुजरात लायंस –

2015 में बैटिंग और स्पॉट फिक्सिंग केस में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के 2 साल के लिए सस्पेंड होने के बाद 2015 में ही गुजरात लायंस ने टूर्नामेंट में एंट्री ली और 2017 में बाहर हो गई। गुजरात लायंस ने IPL में 30 मैच खेले जिसमें से उन्होने 13 मैच जीते और 17 में हार का सामना करना पड़ा। ये टीम भी ट्रॉफी जीतने में नाकाम ही रही।

14.रायजिंग पुणे सुपरजाएंट्स –

गुजरात लायंस की ही तरह रायजिंग पुणे सुपरजाएंट्स भी 2015 में बैटिंग और स्पॉट फिक्सिंग केस में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के 2 साल के लिए सस्पेंड होने के बाद 2015 में आई थी और 2017 में बाहर हो गई। RPS ने IPL में 30 मैच खेले जिसमें से उन्होने 15 मैच जीते और 15 में हार का सामना करना पड़ा। ये टीम भी ट्रॉफी जीतने में नाकाम ही रही।

  1. कोच्चि टसकर्स केरला –

कोच्चि टसकर्स केरला में राहुल द्रविड़ और महेला जहवर्धने जैसे अहम खिलाड़ी थे। 2011 में आई यह टीम सिर्फ एक ही सीजन खेल पाई, BCCI को 155.3 करोंड़ की सालाना फीस का भुगतान ना कर पाने पर टीम को ससपेंड कर दिया गया था। ये टीम भी बिना टाइटल के ही रही। KTK ने IPL में 14 मैच खेले जिसमें से उन्होने 06 मैच जीते और 08 में हार का सामना करना पड़ा।

Exit mobile version