अभिषेक ने रगड़ा तो कुलदीप ने नचाया, बांग्लादेश पर जीत के साथ 12वीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत

अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव के चलते एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा करो-मरो वाला मुकाबला।

नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का अजेय अभियान जारी है। अभिषेक शर्मा की तूफानी अर्धशतकीय पारी के बाद चायइनामैन कुलदीप यादव ने फिरकी का जादू बिखेरा। सुपरफोर के एक अहम मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराकर लगातार दूसरी बार एशिया कप के फाइनल का टिकट कटा लिया। फिलहाल टूर्नामेंट में भारत अजेय है। लीग मुकाबले जीतने के बाद सुपरफोर में भारतीय टीम का जलवा बरकरार है। अब सूर्या एंड कंपनी अपना आखिरी मुकाबला शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच बृहपतिवार को करो-मरो वाला मुकाबला खेला जाएगा। जो टीम जीतेगी, वह भारत से फाइनल खेलेगी।

दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में बुधवार को भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में सिर्फ 127 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई। उनकेलिए सैफ हसन ने सर्वाधिक 69 रन बनाए। वहीं, भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट झटके। इसके अलावा अक्षर पटेल और तिलक वर्मा ने एक-एक सफलता हासिल की। इस जीत के साथ ही भारत एशिया कप के फाइनल में पहुंच गया है। भारत लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है। इससे पहले भारतीय टीम वनडे एशिया कप के फाइनल में पहुंची थी और कप पर कब्जा किया था।

सुपरफोर के अहम मुकाबले में भारत की शुरूआत शानदार रही। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद भारत का बल्लेबाजी क्रम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। अभिषेक 37 गेंदों में 75 रन बनाकर आउट हुए और गिल 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हार्दिक पांड्या ने 29 गेंदों में 38 रन बनाएक वक्त लग रहा था कि भारतीय टीम आसानी से दो सौ का आंकड़ा पार कर लेगी। लेकिन अभिषेक शर्मा के रन आउट होने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और 20 ओवर में 168 रन ही बना सकी।ए। बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने दो विकेट लिए जबकि तंजीह हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान और मोहम्मद सैफुद्दीन को एक-एक सफलता मिली।

टीम इंडिया युवा स्टार अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने एशिया कप में अब तक 5 पारियों में 49.60 की औसत और 206.66 के स्ट्राइक रेट से 248 रन बनाए हैं। खास बात यह है कि वह सिर्फ टॉप स्कोरर ही नहीं हैं बल्कि उनका स्ट्राइक रेट भी गजब का है। इसी बीच उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इस रिकॉर्ड को बनाने के साथ ही रोहित शर्मा , युवराज सिंह और विराट कोहली को भी पछाड़ दिया। उन्होंने जो रिकॉर्ड अपने नाम किया है वह रिकॉर्ड है, एक मल्टी नेशनल टी20 टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का। इस लिस्ट में वह टॉप पर पहुंच गए हैं। सबसे ज्यादा छक्के रोहित शर्मा के नाम पर थे।

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान 164 गेंदों का सामना किया था, जहां उनके नाम 15 छक्के दर्ज हैं। वहीं अभिषेक शर्मा ने 120 गेंदों का अब तक इस टूर्नामेंट में सामना किया है और उन्होंने 21 छक्के जड़ दिए हैं। अभी भी उनके पास एशिया कप 2025 में एक मैच बचा है। इस लिस्ट में युवराज सिंह तीसरे स्थान पर हैं। युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में 76 गेंदों का सामना किया था। जहां उन्होंने 12 छक्के जड़े। वहीं विराट कोहली चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने एशिया कप 2022 में 187 गेंदों पर 11 छक्के जड़े थे। एशिया कप में अभिषेक पुष्पा स्ट्राइल में नजर आए। फ्लावर के बजाए अभिषेक फायर की तरह दिखे। बल्ले से गेंदबाजों को रगड़ा तो वहीं मैदान पर जब गेंदबाज भिड़े तो उन्हें मुंह से तगड़ा जवाब दिया।

भारत की इस जीत में कुलदीप यादव की अहम भूमिका रही। इस स्पिन गेंदबाज ने दुबई के मैदान पर 3 विकेट अपने नाम किए। कुलदीप फिलहाल एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 5 मैचों में 8.08 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट लिए हैं। कुलदीप ने 2017 में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक 45 मैच खेले हैं, जिसकी 44 पारियों में 13.18 की औसत के साथ कुल 81 विकेट लिए। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 7 से कम की रही है। इस दौरान उन्होंने 2 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए हैं। कुलदीप इस प्रारूप में भारत की ओर से फिलहाल छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

Exit mobile version