Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Varanasi: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया 2 दिवसीय CHO सम्मेलन का..

Varanasi: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया 2 दिवसीय CHO सम्मेलन का शुभारंभ, पांच राज्यों के 900 चिकित्सक शामिल

सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज (UHC) दिवस 2022 को लेकर आज वाराणसी में दो दिवसीय सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) सम्मेलन का आयोजन किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रही।

1,200 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

वहीं आयोजन के दूसरी दिन यानी अंतिम दिन रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार इस दो दिवसीय सम्मेलन में समाज के अंतिम व्यक्ति तक नि:शुल्क, सस्ती और बेहतरीन चिकित्सा सुविधाओं को पहुंचाने को लेकर मंथन किया जाएगा।

बता दें इस सम्मेलन में यूपी सहित विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री सहित अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें एसीएस-प्रधान सचिव, एनएचएम के स्वास्थ्य मिशन के निदेशक, निदेशक, स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र के 900 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड और उत्तराखंड के चिकित्सा अधिकारी सिरकत कर रहे हैं। वहीं इस सम्मेलन में 1,200 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।

इन मुद्दों पर होगा विचार

UHC का मुख्य उद्देश्य सभी लोगों तक बेहतर और प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। इसके तहत ये भी प्रयास किया जाएगा कि नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से प्राप्त हो। इन सेवाओं के लिए भुगतान करते समय लोगों को किसी वित्तीय समस्या का सामना न करना पड़े। इसपर गहन विचार करने के लिए इस सम्मेलन को आयोजित किया गाया है।

वहीं इस सम्मेलन में टेलीकंसल्टेशन के जरिए उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा प्रदान करने वाले तीन राज्यों, इसके अलावा आयुष्मान भारत के अंतर्गत बने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर उत्कृष्ट कार्य कर रही पांच राज्यों के टीमों और सबसे अधिक आभा आईडी बनाने वाले तीन राज्यों को पुरस्कृत किया जाएगा।

हम जैसा विश्व बनाना चाहते हैं…

जानकारी के लिए आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने 12 दिसंबर को साल 2017 में आधिकारिक तौर पर “अंतरराष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस” ​​के रूप में नामित किया था। इस बार यूएचसी दिवस का टॉपिक “हम जैसा विश्व बनाना चाहते हैं, उसका निर्माण करें: सभी के लिए एक स्वस्थ भविष्य” रखा गया है।

Exit mobile version