Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Gorakhpur: बलिदान दिवस पर देश के सबसे बड़े ड्रोन लेजर शो के साक्षी बनेंगे

Gorakhpur: बलिदान दिवस पर देश के सबसे बड़े ड्रोन लेजर शो के साक्षी बनेंगे CM योगी, वीर सपूतों की गाथा से रोशन होगा आसमान

यूपी के गोरखपुर में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजनों की श्रृंखला में सोमवार को ड्रोन शो का इतिहास रचा जाएगा। देश में अब तक के सबसे बड़े ड्रोन लेजर शो का साक्षी बनने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

पर्यटन और संस्कृति विभाग ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया

इस कार्यक्रम का आयोजन आजादी के आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले ऐतिहासिक काकोरी ट्रेन एक्शन के अमर सेनानियों की याद में किया जाएगा। इस दौरान केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी और प्रदेश सरकार के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह भी शिरकत करेंगे। रविवार देर शाम ड्रोन शो का रिहर्सल कर पर्यटन और संस्कृति विभाग ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

शो में 750 ड्रोन का होगा इस्तेमाल

योगी सरकार की तरफ से 15 दिसंबर से मनाए जा रहे काकोरी बलिदान दिवस समारोह के आखिरी दिन यानी 19 दिसंबर की शाम पांच बजे से महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में ड्रोन शो से जंगे आजादी की गाथा और इसमें गोरखपुर के योगदान का सतरंगी प्रदर्शन किया जाएगा। इस शो के दौरान 750 ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। इस लिहाज से यह देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो है। अब तक के सबसे बड़े ड्रोन शो का रिकॉर्ड भी यूपी के ही नाम है। इसके पहले 20 दिसंबर 2021 को लखनऊ के रेजीडेंसी में 500 ड्रोन से अमर बलिदानियों की शौर्य गाथा का प्रदर्शन किया गया था।

काकोरी ट्रेन एक्शन का गोरखपुर से सीधा जुड़ाव

ऐतिहासिक काकोरी ट्रेन एक्शन का गोरखपुर से सीधा जुड़ाव है। दरअसल काकोरी के महानायकों में से एक पंडित राम प्रसाद बिस्मिल ने 19 दिसंबर 1927 को गोरखपुर जेल में ही फांसी का फंदे को चूमता और मां भारती को गुलामी की बेड़ियों से आजाद कराने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उनके बलिदान दिवस के मौके पर गोरखपुर में सबसे बड़े ड्रोन शो का आयोजन बेहद खास है।

भारत मां के सपूतों की वीर गाथा से रोशन होगा आसमान

इस शो में गुरु गोरक्षनाथ की तपस्थली पर 1857 से लेकर 1947 तक के घटनाक्रमों और इससे जुड़े क्रांतिवीरों का चित्रमय वर्णन किया जाएगा। इस दौरान आकाश में एक साथ 750 ड्रोन द्वारा माध्यम संगीत, लेजर लाइट और रंग बिरंगी कलाबाजियों को प्रस्तुत किया जाएगा। अमर शहीद बंधू सिंह, अशफाक उल्लाह खान, ठाकुर रोशन सिंह, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, चौरी चौरा प्रतिशोध के शताब्दी वर्ष समेत देश को स्वतंत्र कराने में बलिदान देने वाले भारत मां के वीर सपूतों की वीर गाथा से पूरा आसमान रोशन हो उठेगा।

Exit mobile version