विदेशी निवेशकों (foreign investors ) को यूपी में व्यापार करने के लिए आमंत्रित करने विदेश यात्रा पर गई योगी की टीम ने सोमवार को फ्रांस में पड़ाव डाला था। इस दौरान डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य और आईटी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने पेरिस में फ्रांस के बड़े औद्योगिक घरानों और उनके प्रतिनिधियों से बातचीत की और उन्हें यूपी में निवेश के लिए आमंत्रित किया। वहीं फ्रांस की कंपनियों ने भी सीएम योगी के संदेश पर खुशी जाहिर करते हुए यूपी में निवेश के जरिए व्यापारिक संबंधों को मजबूती देने पर सहमति दी।
1000 करोड़ के निवेश के इंटेंट पर हस्ताक्षर
इस बीच थॉमस कंप्यूटिंग (Thomas Computing) के सीईओ स्टीफन फ्रांसिस (CEO Stephen Francis) और वाइस प्रेसिडेंट इंटरनेशनल सेल्स पीयरे क्रासोनवस्की (Vice President International Sales Pierre Krasonewsky) ने आईटी से संबंधित लैपटॉप और टैबलेट असेंबलिंग और वितरण के क्षेत्र में निवेश को लेकर उत्सुकता जताई।
ईडीएफ रिन्यूएबल्स एंड टोटल एरेन (EDF Renewables and Total Airen) के कंट्री हेड से मुलाकात के दौरान उन्हें GIS -2023 में शामिल होने के साथ भारत में रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में निवेश के लिए आमंत्रित किया। इसी बीच पार्टेक्स एनवी (Partex NV) ने हेल्थकेयर सिस्टम में आई शक्ति का उपयोग करने के लिए वाराणसी में अमृत- एक रोगी डेटा एक्सचेंज स्थापित करने के लिए 1000 करोड़ के निवेश के इंटेंट पर हस्ताक्षर किए।
18 देशों के दौरे पर 8 टीमों
फ्रांस की कंपनियां प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण‚ नवीनीकरण ऊर्जा‚ रक्षा, कृषि‚ डेयरी और जल यातायात के क्षेत्र में निवेश के लिए इच्छुक हैं। सीएम योगी ने प्रदेश को आगामी 5 वर्ष में वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था (one trillion dollar economy) तक ले जाने का लक्ष रखा है। इस कड़ी में 10 से 12 फरवरी के बीच लखनऊ में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) के माध्यम से 10 लाख करोड़ का निवेश लाने का लक्ष्य है।
इसी को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों की 8 टीमों को 18 देशों के दौर पर भेजा है। विदेशों में योगी की टीम को रोड शो और ट्रेड शो को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। हजारों करोड़ के निवेश प्रस्ताव योगी सरकार का उत्साह बढ़ा रहे हैं।
इंडो-फ्रेंच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की जताई इच्छा
इसी बीच बिजनेस फ्रांस के एशिया और पैसिफिक एरिया के कोऑर्डिनेटर जीन फ्रैंकोइस एंब्रेसियो ने यूपी के डिप्टी CM मौर्य से मुलाकात की। इस दौरान कृषि, डेयरी और खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में साझेदारी के जरिए इंडो-फ्रेंच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की इच्छा जाहिर की है।
प्रदेश में ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में निवेश की इच्छा
वहीं यूपी सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने इंटरनेशनल कमीशन ऑफ कंफेडरेशन ऑफ एसएमई (International Commission of Confederation of SMEs ) के प्रमुख एटिने पोइरोट बोर्डिन (Etienne Poirot Bourdin) से भी मुलाकात की और रीन्यूएबल एनर्जी‚ डिफेंस और वॉटर ट्रांसपोर्टेशन जैसे क्षेत्रों में एमएसएमई (MSME) के अंतर्गत यूपी में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित किया।
एयर लिक्विड ग्रुप (air liquid group) के डायरेक्टर मैक्सिम लैंबर्ट (maxim lambert) और रिस्क मैनेजमेंट वाइस प्रेसीडेंट बरट्रांड मोनोई (Risk Management Vice President Bertrand Monoi) ने प्रदेश में ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में निवेश की इच्छा जताई। साथ ही प्रदेश में अपने बिजनेस के विस्तार का भी इरादा जाहिर किया।