नई दिल्ली: वर्ल्ड में किंग ऑफ पॉप के नाम से मशहूर माइकल जैक्सन (Michael Jackson) को भला कौन नहीं जानता। अपने गानों पर लोगों को थिरकने के लिए मजबूर कर देने वाले माइकल जैक्सन भले ही इस संसार में न हो लेकिन उनके गानों पर आज भी लोग जमकर ठुमके लगाते है।

सिंगिंग और डासिंग के सरताज कहे जाने वाले माइकल जैक्सन को आज भी लोग याद करते हैं। माइकल के चाहने वालों के लिए एक गुड न्यूज है। ख़बर है कि इस महान शख्सियत की जिंदगी को पर्दे पर लाने की तैयारियां चल रही है। आपको बता दे, पॉप सम्राट माइकल जैक्सन के जीवन पर फिल्म बनने जा रही है। इस बायोपिक में माइकल के किरदार को निभाने वाले शख्स का नाम भी अब सामने आ चुका है तो चलिए बिना देरी किए आपको बताते हैं इस शख्स का नाम।

किंग ऑफ पॉप का किरदार और कोई नहीं बल्कि उनके 26 साल के भतीजे जाफर जैक्सन (Jaafar Jackson) निभाने वाले हैं। एंटोनी फुक्वा (Antoine Fuqua) के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में माइकल जैक्सन के किरदार के लिए जाफर जैक्सन को चुना गया है। इस बात की घोषणा बीते सोमवार को लायंस गेट (Lionsgate) ने की है। इस फिल्म को हॉलीवुड के मशहूर निर्माता ग्राहम किंग (Graham King) प्रोड्यूस करेंगे।

इस फिल्म के बारे में बात करते हुए ग्राहम किंग ने कहा, “मैं दो साल पहले जाफर से मिला था जिस तरह से उन्होंने माइकल के बारे में बताया उससे मैं काफी प्रभावित हुआ। दुनियाभर में खोज करने के बाद भी ये साफ था कि माइकल जैक्सन की भूमिका को निभाने वाले एकमात्र व्यक्ति वही हैं।
माइकल जैक्सन और अपने अंकल की भूमिका को निभाने को लेकर जाफर जैक्सन काफी एक्साइटेड हैं। अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, “मैं मेरे अंकल माइकल की जीवनी की कहानी को पर्दे पर लाने के लिए काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं आपसे जल्द ही मिलूंगा।”