संसद के बजट सत्र के 6वें दिन लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की गई। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र किया। साथ ही महंगाई, बेरोजगारी, अग्निवीर योजना, गरीबी और अडाणी के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सेना के अफसरों और पूर्व सैनिकों ने उन्हें बताया कि अग्निवीर योजना सेना की योजना नहीं है बल्कि इसे सेना पर थोप दिया गया है। यह RSS का आइडिया है जिसे इसे अजीत डोभाल ने थोपा है। राहुल गांधी ने यहां तक कह दिया कि पीएम मोदी के विदेश दौरों में अडानी को फायदा दिलाया जाता है।
अग्निवीर योजना के बाद समाज में हिस्सा भड़केगी- राहुल
उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान जनता से बात करने और उनकी समस्याएं सुनने का मौका मिला। अभी आपने अग्निवीर योजना की तारीफ की लेकिन बेरोजगार युवा जो सेना में भर्ती के लिए सुबह चार बजे सड़कों पर दौड़ता है, वो इससे सहमत नहीं है। उनका कहना है कि हमें चार साल के बाद सेना से बाहर कर दिया जाएगा।
वहीं ”सेना के रिटायर अफसर कह रहे हैं कि अग्निवीर योजना आर्मी की नहीं बल्कि आरएसएस की ओर से आई है जो अब सेना पर थोपी गई है। समाज में इतनी बेरोजगारी है कि अग्निवीर के बाद समाज में हिंसा भड़केगी। वहीं सत्ता पक्ष ने भी अजीत डोभाल का नाम लेने पर आपत्ति जताई गई और ये कहा कि आप उनका नाम बीच में नहीं ले सकते। इसपर राहुल और कांग्रेस के सदस्यों ने कहा कि क्यों नहीं ले सकते। राहुल गांधी ने कहा कि अभिभाषण में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कोई जिक्र नहीं है और अग्निवीर योजना की चर्चा भी एक लाइन में है।
कांग्रेस सांसदों ने मोदी है तो मुमकिन है के लगाए नारे
राहुल गांधी ने कहा कि ”मैंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान तमिलनाडु, केरल से हिमाचल तक हर राज्य में एक ही नाम सुनाई दिया, अडानी, अडानी, अडानी।” युवा हमसे पूछ रहे थे कि अडानी की तरह हमें भी स्टार्टअप शुरू करना है। वह जिस बिजनेस में हाथ डालता है वहीं सफल हो जाता है। उन्होंने कहा कि अडानी पहले दुनिया के अमीरों में 609 नंबर पर थे। फिर कौन सा जादू हुआ कि नौ साल में ही नंबर दो पर पहुंच गए। तभी कांग्रेस सांसदों ने मोदी है तो मुमकिन है के नारे लगाए।
राहुल गांधी ने कहा कि मेरे पीएम मोदी से दो तीन सवाल हैं। पहले पीएम मोदी अडानी के हवाई जहाज में जाते थे, लेकिन अब अडानी पीएम मोदी के जहाज में जाते हैं।
राहुल गांधी ने पीएम से पूछे ये सवाल
तो में पीएम से पूछना चाहता हूं कि ‘विदेश दौरे में अडानी और आप कितनी बार एक साथ गए.’
‘आपके कितने दौरों के दौरान अडानी विदेश गए।’
और ‘आपके कितने दौरे के बाद अडानी उस देश के दौरे पर गए।’
‘आपके कितने देशों में दौरे के बाद अडानी को कॉन्ट्रैक्ट मिले।’
राहुल गांधी ने संसद में दिखाई पीएम की पूरानी तस्वीर
राहुल गांधी ने कहा कि आज किसी भी सड़क पर चलो और पूछो कि किसने बनाई है तो अडानी का नाम आता है। देश जानना चाहता है कि अडानी से पीएम के कैसे रिश्ते हैं। उन्होंने पीएम मोदी की एक पुरानी तस्वीर भी निकाली जिसे लेकर सत्ताधारी सांसदों ने हंगामा किया। जिसके बाद स्पीकर ओम बिड़ला ने राहुल गांधी को टोकते हुए कहा कि पोस्टरबाजी न करें।

राहुल गांधी ने कहा कि युवा जानना चाहते हैं कि अडानी सिर्फ 8-10 सेक्टर्स में हैं। ऐसे में उनकी संपत्ति 2014 में 8 बिलियन डॉलर से 2022 में 140 बिलियन डॉलर कैसे हो गई। राहुल गांधी ने कहा कि नियम अनुसार जिसके पास हवाई अड्डों का पूर्व अनुभव नहीं है उन्हें एयरपोर्ट के विकास में शामिल नहीं किया जा सकता, केंद्र सरकार ने यह ही नियम बदल दिया।
पीएम के विदेश दौरे के बाद हुआ जादू
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम के ऑस्ट्रेलिया जाते ही जादू से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अडानी को लोन दे देता है। मैं सिर्फ उदाहरण दे रहा हूं कि मोदी जी पूरी दुनिया में जाते हैं तो क्या होता है। बांग्लादेश जाते हैं तो वहां बांग्लादेश में इलेक्ट्रिसिटी बेचने का फैसला होता है और कुछ दिन बाद बांग्लादेश अडानी के साथ 25 साल का कॉन्ट्रैक्ट कर लेता है। इसके बाद पीएम मोदी श्रीलंका में दबाव डालकर अडानी को प्रोजेक्ट दिलाते हैं। राहुल गांधी ने इसे अडानी की विदेश नीति कहा।
बैंकों का पैसा, एलआईसी का पैसा अडानी के पास जा रहा- राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार हजारों करोड़ रुपए के हिंदुस्तान के पब्लिक सेक्टर बैंक अडानी जी को दे रहे हैं। एसबीआई, पीएनबी, जैसे बैंकों का पैसा, एलआईसी का पैसा अडानी के पास जा रहा है। जैसे ही कोई इनके खिलाफ खड़ा होता है, तो ईडी, सीबीआई एजेंसी बचाव में आ जाती हैं। कुछ दिन पहले हिंडनबर्ग रिपोर्ट में कहा गया कि अडानी जी की शैल कंपनियां देश के बाहर हैं। ये शेल कंपनियां हजारों करोड़ रुपए भेज रही हैं ये पैसा किसका है।