Technlogy tips and trick in hindi
आप सभी को व्हाट्सऐप पर मेसेज भेजने वाले के बारे में पता लगाना हो कि उसने आपके मेसेज को रीड किया की नहीं इस बात का पता आप सभी नीचे दिए जा रहे ब्लू टिक की मदद से लगा पा रहे होंगे ऐसे ही आप इस सुविधा का इस्तेमाल कर अन्य एप्स जैसे इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप या फिर ट्विटर पर लगा पा रहें है। लेकिन अगर आप किसी को गूगल की एप जी-मेल(gmail) पर किसी को मेसेज भेजते है, और उस मेसेज को सामने वाले व्यक्ति ने पढा या फिर रीड किया की नहीं इसका पता नहीं लगा पा रहे। तो कोई बात नहीं आज हम आपके लीए एक ऐसी ही टिप लेकर के आए है। जिसे पढ़कर आप सभी आसानी से भेजे गए मेल का भी पता लगा सकते है, कि सामने वाले ने उसे पढ़ा या फिर नहीं

इसकी मदद से मिलेगी जानकारी
बता दें कि आप सभी को इस बात की जानकारी मिल सकती है कि सामन वाले ने आपके मेल को पढ़ा है या फिर नहीं इस जानकारी की मदद से आप सभी Gmail पर मेसेज के उपर ब्लू टिक को देख पाएंगे जो आपको इस बात का संकेत देगा कि सामने वाले ने आपके मेल को पढ़ लिया है। इसके लीए आपको गूगल पर Streak CRM For Gmail वेबसाइट को गूगल में ओपन कर लेना है। इसके बाद उसे ओपन कर आपको Add to chrome का ऑप्शन आपके दाई ओर दिखाई देगा जिसे चुन कर आपको अपनी ऑफिशीयल जीमेल आईडी को वहां एड करना है। एकाउंट के एड होने के बाद आप उसे अपने जीमेल से कनेक्ट हुआ पाएंगे जिसके बाद आप किसी को मेल भेजेंगे तो इसका पता उपर दिए गए दो टिक की मदद से मिल जाएगा कि सामने वाले ने उस मेल को रीड कर लिया या फिर नहीं