भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली(Virat kohli) का टेस्ट में खराब फॉर्म जारी है मौजूदा समय में चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच खेले जा चुके हैं लेकिन विराट कोहली ने अभी तक इस सीरीज में अपने बल्ले से कोई खास छाप नहीं छोड़ी है। इसी बीच शनिवार 4 मार्च को सुबह विराट कोहली ने उज्जैन के राजा बाब महाकाल के दर्शन किए उनके साथ उनकी पत्नी अनुष्का(Anushka Sharma) शर्मा भी थीं। सोशल मीडिया पर कोहली और अनुष्का की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं।

विरूष्का को रास आया बाबा का दरबार –
बता दें इंदौर में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में हार के बाद विराट कोहली ने उज्जैन स्थित महाकाल ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए। विराट ने शनिवार 4 मार्च को सुबह 4 बजे होने वाली भस्म आरती में अपनी पत्नि संग भाग लिया, इसके बाद दोनों ने मंदिर के गर्भगृह में महाकाल का पंचामृत पूजन भी किया। दर्शन के बाद विराट की पत्नी और बॉलिवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा ने कहा कि “महाकाल मंदिर आकर अच्छा लगा, वे अब जब भी इंदौर आएंगी, तब बाबा महाकाल के दर्शन करने अवश्य आएंगी।
गले में रूद्राक्ष को धोती सोला पहने नजर आए किंग –
विराट कोहली ने महाकाल के दर्शन के दौरान गले में रूद्राक्ष की माला पहली हुई थी साथ ही माथे पर चंदन का त्रिपुण भी लगाया हुआ था। साथ ही विराट इस दौरान धोती सोला पहने हुए नजर आए।
धर्म के रंग में रंग रहे हैं विराट कोहली –
2023 की सील के शुरूआत के साथ ही विराट कोहली का धार्मिक स्थलों पर जाना बढ़ गया है, हाल ही में वे पत्नी अनुष्का के साथ बाबा नीब करौरी के दर्शन करने उनके आश्रम गए थे, तब भी विराट की तस्वीरें वायरल हुईं थी। नीब करौरी बाबा के दर्शन करने बाद अगले मैच में ही बांग्लादेश के खिलाफ विराट ने शतक लगाया था।
टेस्ट में विराट का खराब फॉर्म जारी –
विराट कोहली ने वनडे और टी20 क्रिकेट में तो फिर से नए मुकाम हासिल कर लिए हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अभी भी विराट का बल्ला खामोश है, बता दें उनका आखरी टेस्ट शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में आया था। इसके बाद से टेस्ट में विराट के बल्ले से कोई शतक नहीं आया। मौजूदा वक्त में चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी विराट के बल्ले से 3 मैचों की 5 पारियों में सिर्फ 111 रन ही आए हैं और एक भी अर्धशतक नहीं आया है।