Evolet EV LAUNCH
Evolet कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपनी नई ईवी स्कूटर को लॉन्च किया है। अगर आप ऐसे स्कूटर की तलाश कर रहे है, जो घर के पास तक या फिर ऑफिस और बच्चों को स्कूल तक छोड़ आने का कार्य करना चाहते है। इस स्कूटर से आप इन सभी कार्यों को आसानी से संपन्न कर सकते है। हर आयु का व्यक्ति इस स्कूटर का इस्तेमाल कर सकता है। कंपनी ने लुक का ध्यान रखते हुए इसमें कमी नहीं छोड़ी है। आइए जानते है इस स्कूटर की कीमत के बारें में
Evolet Pony electric scooter की कीमत
इस स्कूटर को ग्राहक Evolet Pony इलेक्ट्रिक स्कूटर के नाम से जान सकते है। इसकी खासियत की तो इस स्कूटर के लीए आपको लाइसेंस या फिर रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी वही बात करें इसकी कीमत की तो बता दें कंपनी ने इसके दो मॉडल ऑप्शन को मार्केट में पेश किया है। इच्छुक ग्राहक इसे Pony EZ और Pony Classic मॉडल के साथ इसकी खरीदी कर सकते है। काफी कम कीमत के अंदर इस नई ईवी को लॉन्च किया गया है। Pony EZ को ग्राहक 45,999 रूपये में इसकी खरीदी कर सकते है। वहीं Pony Classic की खरीदी ग्राहक 57,999 में कर सकते है।

Evolet इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन
- इसकी टॉप स्पीड 25 Kmph होगी
- एक बार फुल चार्ज करने पर आप इसे 80 किमी तक चल सकते है।
- चार घंटे के अंदर स्कूटर को फुल चार्ज किया जा सकता है।
- 250 W की बैटरी
- ऊंचाई 800 mm
- मोबाइल को चार्ज किया जा सकेगा जिसके लिए USB charging port स्कूटर में पेश किया गया है।
- 48 V/24Ah की बैटरी लिथियम है
- कंपनी की इस स्कूटर को आप EMI के अंदर खरीदा जा सकता है।