BAJAJ Pulsar RS200
भारतीय मार्केट में BAJAJ कंपनी ने अपनी नई बाइक को पेश किया है। कंपनी की इस बाइक को आप सभी Pulsar RS200 के नाम से जान सकते है। कहा जा रहा है Pulsar RS200 की सीधी टक्कर YAMHA R15 से की जानी है। इस बाइक झलक युवाओं के दिलों को लुभाने वाली है।
Bajaj Pulsar RS200 की कीमत
इस बाइक की पहली झलक से ही युवाओं को लुभाने वाली है वहीं इसकी शुरूआती कीमत 1.71 लाख रुपये एक्स शोरुम होने वाली है। इस कीमत के अंदर कंपनी अपनी इस बाइक को लॉन्च करेगी बता दें इच्छुक ग्राहक तीन कलर ऑप्शन के साथ इस बाइक की खरीदी कर सकते है। बाइक को Burnt Red, Pewter Grey, White कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है।

Bajaj Pulsar RS200 स्पेसिफिकेशन
- 199.5 cc का bs6 इंजन
- 35 kmpl की माइलेज
- इंजन 24.5PS की क्षमता प्रदान करने में सक्षम है
- 750 rpm पर 18.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सहायक होता है
- सुरक्षा का भी कंपनी ने खास ख्याल रखा है। सुरक्षा के लिए कंपनी ने दोनो टायर में डिस्क ब्रेक पेश की है।
- 166 kg इस बाइक का कुल वजन होने वाला है।
- 13 लीटर का फ्यूल टैंक
- liquid-cooled इंजन से लैस है liquid-cooled इंजन आपके लंबे समय को सुगम बनाने के लिए इसे ठंडा रखने में मदद करता है।
- डुअल एलईडी डीआरएल
- डुअल-प्रोजेक्टर हेडलाइट सेटअप
- एलईडी टर्न इंडिकेटर्स
- एलईडी टेल लैंप
- सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर टूथ देखने को मिलेगा
- दो ट्रिप मीटर
- ओडोमीटर
- सर्विस-ड्यू इंडिकेटर