Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Akanksha Dubey ने की खुदकुशी या फिर था ये एक प्लान मर्डर रात 2 बजे होटल पहुंचाने कौन आया था ?

Akanksha Dubey ने की खुदकुशी या फिर था ये एक प्लान मर्डर रात 2 बजे होटल पहुंचाने कौन आया था ?

नई दिल्ली: कुछ सालों से मनोरंजन जगत से जुड़ी ऐसी-ऐसी ख़बर सामने आई है जिसने सभी को हिला कर रख दिया है। आखिर अचानक ऐसा क्या हुआ जिससे खुशहाल भरी जिंदगी को खत्म करने की इन सेलेब्स ने सोची। 3 जून साल 2013 का वो दिन तो आप लोगों को याद ही होगा, जब बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान (Jiah Khan) की खुदकुशी करने की ख़बर सामने आई थी।

Photo Credit @ akankshadubey_official Instagram

जिया खान ने जुहू अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनकी मौत के बाद ही उनके अपार्टमेंट से 6 पन्नों का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था। ये नोट अभिनेता सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) के नाम पर था।

Photo Credit @ akankshadubey_official Instagram

जिया खान की मौत के महज 3 साल बाद ही एक और ऐसी ही  ख़बर सामने आई थी जिसने सभी को हिला कर रख दिया था। हिट सीरियल बालिका वधू (Balika Vadhu) में आनंदी का लीड रोल प्ले करने वाली प्रत्युषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee) को कौन भूल सकता है। उन्होंने अपनी कलाकारी से लोगों का खूब दिल जीता था लेकिन अचानक 1 अप्रैल साल 2016 को उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिससे उनके फैन समेत इस सीरियल के सभी चाहने वालों को एक शॉक्ड लगा था।

Photo Credit @ akankshadubey_official Instagram

अब एक ऐसी ही ख़बर भोजपुरी सिनेमा को लेकर सामने आई है। भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) की मौत के मामले ने सभी को हैरान कर दिया है। 25 साल की इस मशहूर एक्ट्रेस का ऐसे अचानक खुदकुशी कर लेना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है।

आत्महत्या से कुछ घंटे पहले ही आकांक्षा पूरी तरह ठीक लग रही थीं, फिर अचानक ऐसा क्या हुआ जो उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया। उनकी मौत के बाद जब इसकी तफ्तीश की गई तो पता चला की बीते शनिवार की रात आकांक्षा होटल से ही एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में गई थी।

Photo Credit @ akankshadubey_official Instagram

आकांक्षा रविवार की सुबह अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरु करने वाली थी। वे क्रू मेंबर के साथ वाराणसी के एक होटल में ठहरी थी। मिली जानकारी के मुताबिक, जिस होटल में आकांक्षा ठहरी थी, वहां के मैनेजर ने शनिवार की रात क्या-क्या हुआ ये सब बताया। मैनेजर के मुताबिक, आकांक्षा शनिवार की रात 1 बजकर 55 मिनट पर होटल वापस लौटी थीं। वे होटल अकेले नहीं आई थी, उनके साथ एक लड़का भी था। उस दौरान अकांक्षा लड़खड़ा रही थी। साथ आया लड़का उन्हें कमरे तक पहुंचाने भी गया था, जिसके करीब 17 मिनट बाद वो कमरे से बाहर आया।

Photo Credit @ akankshadubey_official Instagram

सुबह जब देर तक उनके रूम से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया तो मास्टर की से दरवाजा खोला गया। होटल के कमरे में अकांक्षा पंखे से लटके हुए मिली। इस मामले को लेकर अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या वाकई में ये खुदकुशी है या फिर ये एक प्लान मर्डर है। फिलहाल पुलिस इस केस में छानबीन करने में जुटी हुई है।

Exit mobile version