उत्तर प्रदेश के झांसी से बड़ी खबर सामने आई है, जहां दो दिन से लापता चल रहे किशोर का शव बरामद हुआ है। किशोर का शव विगत रात्रि बेतवा नदी में उतारता मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शिनाख्त के दौरान पुलिस को पता चला कि उक्त युवक की नवाबाद थाने में गुमशुदगी दर्ज है।

मछवारे को दिखा शव

झांसी जिले के बरुआसागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेतवा नदी में मछवारे ने विगत रात्रि एक शव को उतराते हुए देख कर इसकी सूचना बरुआसागर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकलवाकर शिनाख्त कराई। मृतक की पहचान सोहेल खान निवासी जेडीए कालौनी झांसी के रुप में हुई। मृतक दो दिन पहले से गायब चल रहा था। उसकी काफी खोजबीन की जा रही थी। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसकी नवाबाद थाने में गुमशुदगी भी दर्ज है। हर एंगल से पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात