Redmi NEW SMARTPHONE LAUNCHED IN INDIA

नया फोन लेने के लिए बस खरीदी करने की सोच रहे है तो सिर्फ कल तक का इंतजार और कर लीजिए दरअसल Redmi कंपनी ने A सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इन दोनो हैंडसेट को मार्केट में कल बिक्री के लिए पेश किया जाने वाला है। ऐसे में आपके पास नया स्मार्टफोन खरीदी करने के लिए शानदार ऑप्शन का विकल्प सामने आता है। आइए विस्तार से इसकी कीमत     और डिस्काउंट के बारें में जानते है।

REDMI A2, Redmi A2+ PRICE IN HINDI

कंपनी के इन दोनो स्मार्टफोन्स को बिक्री के लिए 23 मई को मार्केट में पेश किया जाने वाला है। इसकी कीमत 10 हजार रुपये से भी कम होने वाली है। बात करें कीमत की तो बता दें A2 वेरिएंट को ग्राहक तीन वेरिएंट ऑप्शन के साथ खरीदी कर सकते है। कंपनी ने 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज, 2 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया है। इन अलग वेरिएंट की कीमत भी एक दम अलग होने वाली है। यानी ग्राहक 32 जीबी वेरिएंट को 5,999 रुपये 64 जीबी वेरिएंट को 6,499  लेकिन ये 2 जीबी 64 जीबी वेरिएंट की कीमत होने वाली है। वहीं 4 जीबी 64 जीबी की कीमत 7,499 रुपये तय कर पेश की है।

इस पर मिल रहे डिस्काउंट की बात की जाए तो कंपनी ने स्मार्टफोन पर बैंक ऑफर देने की बात की पुष्टी की है। ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर के 500 रुपये की तत्काल छूट पा सकेंगे। इसी के साथ इसके दूसरे A2+ वेरिएंट को कंपनी ने 4GB रैम + 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मार्केट में पेश किया है। जिसकी खरीदी ग्राहक 8,499 रुपये में पेश किया है। इसमें मिलने वाले कलर ऑप्शन की बात की जाए तो कंपनी ने सी ग्रीन, एक्वा ब्लू और क्लासिक ब्लैक कलर ऑप्शन में स्मार्टफोन को पेश किया है। कल दोपहर 12 बजे ग्राहक इस हैंडसेट की खरीदी कर सकेंगे

REDMI A2 Specifications in hindi

  • 52 इंच का LCD डिस्प्ले पैनल से लैस
  • 1,600 x 720-पिक्सेल रिजॉल्यूशन के साथ मार्केट में लाया गया है।
  • MediaTek Helio G36 चिपसेट द्वारा संचालित होगा
  • Android 12 Go Edition पर आधारित होने वाला है।

REDMI A2+ Specifications in hindi

  • 52 इंच का HD+ डिस्प्ले से लैस होने वाला है।
  • 120Hz टच सैंपलिंग रेट ग्राहक को ऑफर करता है।
  • रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सिक्योरिटी के लिए पेश किया गया है।
  • MediaTek Helio G36 चिपसेट द्वारा संचालिच होगा
  • 8MP का प्राइमरी कैमरा के साथ 5MP का सेल्फी कैमरा से लैस
  • 5,000 एमएएच की बैटरी पैक के साथ मार्केट में लाया जा चुका है।
  • 5 एमएम हेडफोन जैक