कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के बाद से ही जनता के बीच खासे एक्टिव हैं। इन दिनों राहुल गांधी के कई सारे वीडियो सामने आ रहे हैं जिनमें वो कभी कॉलेज के छात्रों के साथ खाना खाते नजर आते हैं, तो कहीं डिलिवरी बॉयज के साथ लंच करते और उनकी समस्याओं को सुनते हुए, तो कभी उनके साथ सवारी करते हुए नजर आते हैं।

अब राहुल गांधी का एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें वो ट्रक की सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं। राहुल का ट्रक वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायल हो रहा है। दरअसल, राहुल गांधी ट्रक पर सवार होकर दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए निकले। इस दौरान राहुल ने अंबाला में ट्रक ड्राइवरों के साथ मुलाकात भी की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ड्राइवरों के मुद्दों और उनकी समस्याओं को भी समझने की कोशिश की। राहुल की ट्रक सवारी की वीडियो के अलावा कई सारे फोटो लभी सामने आए हैं। जिसमें वो ट्रक के अंदर बैठे दिख रहे हैं।

इंडिन यूथ कांग्रेस ने वीडियो ट्वीट कर लिखा, जब देर रात ट्रक ड्राइवर के मन की बात सुनने के लिए ट्रक में सवार हुए राहुल गांधी। “वहीं अब राहुल गांधी की ट्रक वाली वीडियो और तस्वीरों वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के कई तरह के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। मनीष तिवारी नाम के एक यूजर ने लिखा, “जब पूरा देश सो रहा था, तब एक जननेता राहुल गांधी देर रात ट्रक में सवार होकर देश के ट्रक चालकों की समस्याएं जानने के लिए यात्रा कर रहे थे।”