लखनऊ वासियों को न हो कोई असुविधा इसके लिए नोट बदलने के लिए 1650 काउंटर उपलब्ध रहेगें। आपको बता दें कि 2000 के नोट बदलने के लिए बैंकों ने की अपनी पूरी तैयारी कर ली है। बड़े बैंकों में 3-3 काउंटर अलग से लगाए जाएंगे। वहीं छोटे बैंकों में 1-1 काउंटर रहेगा। नोट बदलने के लिए बैंकों में 1650 काउंटर लगाए जाएंगे। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी प्रकार से ग्राहकों को नोट बदलने में कोई परेशानी न हो।

इसके साथ ही रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के दिए गए निर्देशों के अनुसार सभी बैंकों में आए हुए लोगों की सुविधा का ध्यान रखना होगा कि गर्मी को देखते हुए पानी  की उचित व्यवस्था भी बैंक को सुनिश्चित करना होगा। अगर भीड़ ज़्यादा होती है तो बैंक अपनी क्षमता के अनुसार काउंटर  को बढ़ा सकते हैं इसके साथ ही बैंकों को एक ख़ास प्रारूप में आरबीआई  को नियमित तौर पर जानकारी भी देनी होगी।