Jugalbandi AI Chatbot

हाल ही में Microsoft ने इवेंट का आयोजन करते हुए AI का विस्तार किया है। इस विस्तार में कंपनी ने एक नया चैटबॉट को लॉन्च किया है। बता दें इस CHATBOT को आप सभी JUGALBANDI के नाम से जान सकते है। कंपनी ने नाम की तरह ही प्रसिद्ध मेसेजिंग ऐप WHATSAPP कंपनी के साथ इसके लिए कॉलेबोरेशन किया है। विशेष तौर पर इसका इस्तेमाल ग्रामिणों की मदद के लिए काम आने वाला है। आइए विस्तार से जानते है।

कई भाषाओं में कर पाएंगे ऐप का इस्तेमाल

आपको बता दें की इस ऐप की मदद से ग्रामिणों तक सरकार द्वारा लॉन्च हुई वेलफेयर योजना की जानकारी साझा की जाएगी इस जानकारी को उन क्षेत्रों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी जहां तक मीडिया का सरलता से पहुंचना संभव नहीं इसका इस्तेमाल सभी लोग कर पाएंगे

अकसर ऐसा देखा गया है कि जानकारी केवल अंग्रेजी में उपलब्ध होती है, लेकिन जुगलबंदी यूजर्स को उनकी स्थानीय भाषा में जानकारी शो करता है। कंपनी का इसपर कहना है कि AI4Bharat और Microsoft Azure OpenAI सर्विस के AI मॉडल को कन्बाइन करता है। इस से यूजर्स की चैटबॉट के जरिए बातचीत सरलता से करने में मदद मिल जाती है। कई यूजर्स इसका इस्तेमाल कर रहे है वहीं आपको बता दें की कंपनी ने इसे अप्रैल में भारत में लॉन्च किया था। बता दें कंपनी ने Ai के विस्तार के साथ-साथ कई और भी शनदार प्रोडक्ट्स का प्रीव्यू किया है। जिसे जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा।