अगर आप भी अकसर लोगों के जन्मदिन को भूल जाते है? लेकिन समय रहते अपने दोस्त या फिर परिजनों को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी देना चाहते है, तो आपकी इसी समस्या का हल Google लेकर के आया है। इसमें आपकी सहायता  Google Contacts करने वाला है। कैसे? आइए जानते है।

Google Contacts ने लॉन्च किया ये फीचर

अगर आप भी एक बार फिर अपने करीबी का जन्मदिन नहीं भूलना चाहते और समय रहते ही उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद देना चाहते है तो ये फीचर काम करना चाहते है। दरअसल गूगल ने अपने यूजर्स के लिए बर्थडे रिमांडर फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर की मदद से जन्मदिन याद रखने में मदद मिलेगी

कैसे करेगा ये फीचर काम

अगर आप भी इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते है तो बता दें इसके लिए आपको ऐप में रिमाइंडर सेट करना होगा कॉन्टेक्स्ट में शामिल खास लोगों की बर्थडे डेट को फीचर की मदद से सेव कर सकता है। आपकी इस जानकारी को गूगल कॉन्टैक्ट के जरिए सेव किया जाता है।

इसके बाद गूगल अकाउंट से सभी डिवाइस पर इस इन्फोर्मेशन को सिंक कर सकता है। यानी एक यूजर स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक जिन-जिन डिवाइस पर गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करता है, उन डिवाइस पर कॉन्टेक्ट की यह इन्फोर्मेशन ले सकता है।

ऐसे केरें फीचर को शुरू

इस फीचर को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर के जरिए कॉन्टेक्ट्स ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा एक बार इसके डाउनलोड होने के बाद ऐप में Highlights page पर टैप करना होगा। इतना करने के बाद ADD बर्थडे टैब ऑप्शन दिखाई देगा। यह ऑप्शन कॉन्टेक्ट लिस्ट पर पहुंचाएगा, यहां से कॉन्टेक्ट को सेलेक्ट करना होगा अब आपको अपने कॉन्टैक्ट्स से संबंधित जानकारी को सेव करना होगा इतन प्रक्रिया को अपना ने के बाद रिमांडर देगा। इसके लिए नोटिफिकेशन को एनेबल करना जरूरी होगी। नोटिफिकेशन टोगल को टॉप राइट कॉर्नर से ऑन करना होगा।