TVS RAIDER 125 NEW EDITION LAUNCH

TVS कंपनी ने हाल ही में अधिक बिकने वाली बाइक TVS RAIDER 125 को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसके नए एडिशन को मार्केट में पेश किया है। पुराने मॉडल के मुकाबले इसमें कई खूबियों को पेश किया गया है। आइए विस्तार से इसके बारें में जानते है।

TVS RAIDER 125 NEW EDITION PRICE IN HINDI

बता दें कंपनी ने फिलहाल इसे कोलंबियाई  मार्केट में ल़ॉन्च किया है। जल्द ही इसे भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किया जा सकता है। अगर आप भी इसकी खरीदी करना चाहते है तो बता दें भारतीय मार्केट के हिसाब से इसकी कीमत करीब 1.51 लाख रुपये एक्स शोरूम है। लेकिन फिलहाल आधिकारीक तौर पर इसकी पुष्टी नहीं की गई हैष

TVS RAIDER 125 NEW EDITION SPECIFICATIONS IN HINDI

  • 8 cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस होने वाला है।
  • 2 bhp का पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है
  • 10 लीटर का फ्यूल टैंक के साथ इसे मार्केट में लाया गया है।
  • फीयरी यलो और विकेड ब्लैक नए कलर के साथ कंपनी ने इसे पेश किया है।
  • HMI एक्शन बटन
  • लेफ्ट हैंड के बटन से वॉइस कमांड भी ग्राहक दे सकते है।
  • बाइक में राइड हैंड में दिए गए बटन से मेनू को चला पाएंगे
  • बता दें इन बटन की मदद से यूजर्स आसानी से कॉल को रिलीव या फिर कट कर पाएंगे
  • करेंट लोकेशन, पास के रेस्टोरेंट और पेट्रोल पंप जैसी लोकेशन को वॉइस कमांड सपोर्ट से सर्च करने में ग्राहक को मदद मिल सकती है
  • 65 kmpl की माइलेज है
  • बाइको चार वेरिएंट और 10 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में लाया गया है।
  • फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक