गोरखपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार और अधिकारी मिलकर आजम खान को फंसा रहे हैं। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि जो गठबंधन है वह आगे भी जारी रहेगा। उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटें हराने का संकल्प समाजवादी पार्टी पूरा करेगी।
स्वर्गीय राम लखन प्रसाद को की श्रद्धांजलि अर्पित
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को गोरखपुर पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने सपा की पूर्व विधायक शारदा देवी के दिवंगत पति स्वर्गीय राम लखन प्रसाद को श्रद्धांजलि अर्पित की। गोरखपुर के मालवीय नगर पहुंचे अखिलेश यादव ने सरकार और प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन ने मिलकर आजम खान को फंसाया है। अखिलेश यादव ने कहा कि वे यहां से पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी के गांव टाड़ा जाएंगे।
कौन हैं दिवंगत हरिशंकर तिवारी?
दिवंगत हरिशंकर तिवारी जन जन के नेता रहे हैं। उस समय लोग संघर्ष करके राजनीति करते थे। आजादी के बाद जो नए तरीके की राजनीति शुरू हुई। जहां जनता को लेकर संघर्ष करना, उसके साथ चलने और न्याय के लिए खड़ा रहना, हर शंकर तिवारी उस पीढ़ी के नेता रहे हैं. वे कई बार मंत्री रहे। कई पार्टियों के साथ उन्होंने काम किया है। उनकी अपनी एक छवि रही है। उस छवि को बनाने के लिए उन्हें 40 से 50 साल संघर्ष करना पड़ा। ऐसे नेता के घर उनके परिवार के बीच में श्रद्धांजलि अर्पित करने जा रहा हूं।