कानपुर सड़क नाले में गिरी कार, तिलक कार्यक्रम से लौटकर आ रहे थे 6 लोगो की मौत

कानपुर सड़क नाले में गिरी कार, तिलक कार्यक्रम से लोटकर आ रहे थे 6 लोगो की मौत

kanpur

kanpur

कानपुर : कानपुर में एक तेज रफ्तार से आ रही कार से सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं बताया जा रहा है कि रात के 2 बजे एक कार का बैलेंस बिगड़ गया जिसके वजह से कार में स्थित 6 लोगों की मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में आज यानि सोमवार सुबह को भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में कार में सवार 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह कार मे बैठे 6 लोग तिलक के कार्यक्रम से लौट रहे थे तभी अचानक कार का बैलेंस बिगड़ गया और कार नाले मे जा गिरी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारियों ने जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकलवाया इस हादसे में दो बच्चे भी जख्मी हुए हैं उन्हें इलाज के लिए कानपुर भेजा गया है। उन्हें इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया पुलिस के मुताबिक, कार में सवार लोग डेरापुर के मुर्रा गांव और शिवराजपुर गांव के रहने वाले थे।

ये भी पढ़ें…एक्ट्रेस पूनम पांडे की Fake मौत को लेकर एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने किए कई खुलासे, कहा मर-कर जागरुकता फैला रही है

 

इस हादसे में कार पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है कार के शीशे टूट चुके थे कार में बैठे लोग मदद के लिए गुहार लगा रहे थे उनके शरीर से काफी खून बह चुका था। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि हादसे की सूचना मृतकों के घरवालों को भेज दी गई है वह भी कानपुर पहुंच रहे हैं जिन 6 लोगों की मौत हुई है उनमें कार चालक विकास, खुश्बू , गोलू , प्रतीक, संजय और प्राची हैं. वहीं घायलों में वैष्णवी और विराट हैं.

 

Exit mobile version