UP Politics News: कानपुर में शिवपाल यादव ने किया बड़ा दावा, ‘बीजेपी की संजीवनी से जिंदा है बसपा’

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी व पूर्व मंत्री शिवपाल यादव सोमवार को इटावा जाते समय कुछ देर के लिए सेंट्रल स्टेशन पर रुके। यहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने बहुजन समाज पार्टी पर जमकर प्रहार किया।

कानपुर। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि बसपा का अस्तित्व खत्म हो गया है। वह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के रहमो करम पर जिंदा है। बीएसपी चीफ की रैली में जो भीड़ आई थी, वह बीजेपी-प्रदेश सरकार ने जुटाई थी। शिवपाल ने कहा कि पार्टी का फोकस पंचायत चुनाव में हैं। 2027 में सूबे से बीजेपी की सरकार जाएगी और समाजवादियों की सरकार जनता बनाने जा रही है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी व पूर्व मंत्री शिवपाल यादव सोमवार को इटावा जाते समय कुछ देर के लिए सेंट्रल स्टेशन पर रुके। यहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने बहुजन समाज पार्टी पर जमकर प्रहार किया। शिवपाल ने कहा कि बसपा भारतीय जनता पार्टी की लघु पार्टी बनकर रह गई है। पिछले दिनों लखनऊ में बसपा की रैली में उमड़ी भीड़ को लेकर उन्होंने कहा कि यह पूरी भीड़ बीजेपी और प्रदेश सरकार की ओर से जुटाए गई थी। शिवपाल यादव ने कहा कि प्रदेश से बीएसपी का पूरी तरह से सफाया हो गया है। पीडीए को रोकने के लिए बीजेपी हाथी को संजीवनी दे रही है।

शिवपाल ने कहा कि कहा कि 2027 का विधानसभा चुनाव और 2029 का लोकसभा चुनाव सपा इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर लड़ेगी। इस समय पार्टी पंचायत चुनाव की तैयारी में पूरी तरह से जुटी है। शिवपाल यादव ने आगे कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ लगे हैं। 2027 में जनता बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेकेगी। अखिलेश यादव दूसरी बार सीएम बनेंगे। शिवपाल यादव ने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि वहां भी एनडीए की रवानगी तय हैं। इंडिया गठबंधन की सरकार बिहार में बनने जा रही है।

शिवपाल यादव ने आरोप लगाया कि प्रदेश के किसी भी सरकारी कार्यालय थाना, कचहरी, विकास भवन के कार्यालय नगर निगम में कहीं पर चले जाइए बिना रिश्वत के काम नहीं चलता। ला एंड आर्डर पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुका है। स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं। कहीं डॉक्टर है तो कहीं दवाई नहीं। भाजपा ने एक भी वादा जनता से किया हुआ, नहीं पूरा किया। आज तक जनता को अच्छे दिन देखने को नहीं मिले है।

Exit mobile version