Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Up: नई-नवेली चौकी की दीवारों में दरारें और सीलन देखकर भड़क उठे कारागार मंत्री

Up: नई-नवेली जेल चौकी की दीवारों में दरारें और सीलन देखकर भड़क उठे कारागार मंत्री, जाने पूरा मामला..

यूपी के फिरोजाबाद में जेल चौकी का निर्माण किया गया है..जिसका उद्घाटन कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने किया..लेकिन इस दौरान नई-नवेली बनी इस चौकी की दीवारों में दरारें और छतों से बारिश का पानी टपकता देख कारागार मंत्री भड़क उठे..जिसके बाद उन्होंने ठेकेदार से निर्माण की पूरी पत्रावली मांगी है..साथ ही इसकी गुणवत्ता की जांच कराने के निर्देश भी दिए हैं..

दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कारागार और होमगार्ड राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति फिरोजाबाद दौरे पर थे..इस दौरान उन्होंने जिला जेल में बनी एक चौकी का उद्घाटन किया..लेकिन वह इस नई चौकी के निर्माण की गुणवत्ता देखकर हैरान रह गए.. जैसे ही वह फीता काटकर जेल चौकी के अंदर घुसे तो दंग रह गए.

क्योंकि नई-नवेली चौकी की दीवारों में दरारें पड़ी हुई थीं और छतों से बारिश का पानी टपक रहा था. यही नहीं, वॉश बेसिन भी पुराने और खराब गुणवत्ता के लगे थे..जिसके बाद उन्होंने मामले की जांच का आश्वासन दिया..   

दरअसल जेल चौकी ऐसी हालात देखकर मीडिया ने सवालों की बौछार कर दी..तो कारागार मंत्री धर्मेंद्र प्रजापति ने आश्वासन दिया कि चौकी के निर्माण के लिए पत्रावली मंगाकर जांच करेंगे कि ठेकेदार ने क्या-क्या कमियां छोड़ी हैं?

आपको बता दें जेल का निर्माण दो साल पहले हुआ था..जिसके अंदर चौकी का निर्माण किया था..हल्की बरसात में दीवारों पर सीलन, छत से पानी का टपकना और फर्श भी जगह जगह चटकना बताता कि इस निर्माण में बेहद लापरवाही बरती गई है. अब देखना है कि इस घटिया निर्माण की जांच कारागार मंत्री धर्मेंद्र प्रजापति कैसे करते है?

ये भी पढ़ेे-Bollywood: मीका सिंह को मिली दुल्हन, 12 साल पुरानी दोस्ती को देंगे शादी का नाम

Exit mobile version