चीन के वुहान में एक बार फिर से लोगों को लॉकडाउन को सामना करना पड़ रहा है। चीन में कोरोनो वायरस ने अपनी रप्तार तेज़ कर ली है, जिसके चलते मामलों मे बढ़ोतरी देखी जी रही है. वहीं, दुनियाभर में कोविड के मामले भले ही पहले से कम हो गए हैं लेकिन अभी भी इसके लक्षण लॉन्ग कोविड के रूप में चिंता का विषय बना हुआ हैं। एक रिसर्च के अनुसार लंबे समय तक कोविड यौन रोग और बाल झड़ने आदि का कारण बन सकता है। यूके में लगभग 20 लाख लोगों में कोविड संक्रमण के बाद भी इसके लक्षण लगातार दिखाई दे रहे हैं। आमतौर पर लंबे समय तक कोविड के बताए गए लक्षण थकान और सांस लेने में तकलीफ, काम में प्रोडक्टिविटी कम होना आदि शामिल हैं। लेकिन एक रिसर्च के अनुसार लॉन्ग कोविड के लक्षण इससे कहीं अधिक हानिकारक हो सकते हैं।
क्या है लॉन्ग कोविड ?
लॉन्ग कोविड का मतलब होता है कि रिपोर्ट के नेगेटिव आ जाने के बाद कोविड के लक्षण लोगों में काफी समय तक दिखाई देते हैं। कोविड के बाद कई महीनों तक इसके लक्षण बने रहते हैं। जरूरी नहीं है कि ये लक्षण हर व्यक्ति में दिखाई दें।
एक रिसर्च के अनुसार कोविड होने के 11 सप्ताह बाद भी इसके लक्षण बने रहे। इसमें बालों का झड़ना, सेक्स में इंटरेस्ट न होना, सीने में दर्द, बुखार, पाचन संबंधित समस्या, शरीर के कुछ हिस्सों में सूजन, यहां तक की इसमें पुरुषों में इनफर्टिलिटी की प्रॉब्लम का होना भी शामिल है। इनफर्टिलिटी और यौन संबंध में अरुचि आपकी शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद कर सकती है।

Nature Medicine Journal में प्रकाशित एक नए रिसर्च में लॉन्ग कोविड के 62 लक्षणों की पहचान की गई है। रिसर्च के अनुसार जनवरी 2020 से अप्रैल 2021 तक, इंग्लैंड में 4,50,000 से अधिक लोगों के इलेक्ट्रॉनिक प्राथमिक देखभाल रिकॉर्ड का विश्लेषण किया गया, जिनके कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। वहीं, 19 लाख लोग ऐसे थे जिनका कोविड का कोई इतिहास नहीं था या फिर कहें ये लोग कोविड से संक्रमित नहीं थे। इन दोनों समूहों को उनकी जनसांख्यिकीय, सामाजिक और नैदानिक विशेषताओं में बहुत ही बारीकी से मिलान किया गया। इस अध्ययन में डॉक्टर ने 115 लक्षणों के बारे में बताया जिसमें से 62 ऐसे लक्षण थे जो लोगों में अधिकतर पाए गए है। कोविड से संक्रमित लोगों पर ये विश्लेषण 12 सप्ताह बाद किया गया था।

इसमें कुछ लक्षण ऐसे थे जिनके होने की पहले से ही बहुत अधिक संभावना थी जैसे सांस लेने में दिक्कत और थकान आदि। इसमें बालों का झड़ना, सीने में दर्द, बुखार, सेक्स में अरुचि, पाचन संबंधित समस्या, शरीर के कुछ हिस्सों में सूजन और नपुंसकता भी शामिल है।