नई दिल्लीः कांग्रेस रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली का आयोजन कर रही है. इसमें बेरोजगारी और आवश्यक वस्तुओं पर माल एवं सेवा कर (GST) में वृद्धि पर भी सरकार को घेरा जाएगा.
इस क्रम में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने बताया मुख्यालय से बसें चलेंगी. Congress के कई वरिष्ठ नेता सुबह करीब 10 बजे पार्टी मुख्यालय से बस में बैठकर रामलीला मैदान के लिए रवाना होंगे. इसी बस में राहुल गांधी भी रैली में जा सकते हैं. राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य नेता रैली को संबोधित करेंगे.
इसमें देश के अन्य हिस्सों के अलावा दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे. दरअसल ये रैली 7 सितंबर से कन्याकुमारी से कश्मीर तक विपक्षी पार्टी की 3,500 किलोमीटर की ‘भारत जोड़ी यात्रा’ से पहले हो रही है. ‘भारत जोड़ी यात्रा’ कांग्रेस पार्टी का अब तक का सबसे बड़ा जनसंपर्क कार्यक्रम है.
कांग्रेस राहुल गांधी महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर जोर देने और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए देश भर में यात्रा करेंगे. इसमें Congress पार्टी के नेता जमीनी स्तर पर आम लोगों तक पहुंचेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इलाज के लिए देश से बाहर हैं. उनके साथ पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी हैं.
हालांकि राहुल गांधी भी फिलहाल अपनी मां सोनिया गांधी के साथ विदेश में हैं, लेकिन वे दोनों कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस बीच, पार्टी छोड़ने के बाद, कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद भी रविवार को जम्मू के सैनिक फार्म में अपनी पहली जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.
ये भी पढ़ेंं – Ghulam Nabi Azad: आज गुलाम नबी आजाद की नई सियासी पारी का आगाज, इस्तीफे के बाद जम्मू में आजाद की पहली रेली