उतराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कांग्रेस पार्टी को जिंदा रखने के लिए नई मुहिम छेड़ दी है। जिसके चलते वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ बहादराबाद थाने में धरने पर बैठ गए है। दरअसल उनका ये धरना बीजेपी पार्टी के खिलाफ है उन्होंने आरोप लगाया है कि पंचायत चुनाव में मतगणना के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए है। उनका उत्पीड़न किया जा रहा है।
तीसरे दिन भी धरना जारी
पूर्व सीएम ने उन पर दर्ज मुकदमे निरस्त करने की मांग की है। जिसे लेकर वह बहादराबाद थाने में धरने पर बैठ गए है। कांग्रेसियों के इस धरने को दो दिन हो गए और आज तीसरा दिन है। यही नहीं हरीश रावत की बेटी और हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत के नेतृत्व में जारी इस धरने में शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं ने थाने के बाहर पशुओं को बांध दिया है। बीती रात पूर्व सीएम हरीश रावत के साथ नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी धरना स्थल पहुंचे।

हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर व भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बृहस्पतिवार को ही थाने के बाहर धरना शुरू कर दिया था। विधायक पर दर्ज मुकदमों को निरस्त करन की मांग को विधायक अनुपमा रावत अन्य कार्यकर्ताओं के साथ रात भर थाने में ही डटी रहीं।
कार्यकर्ता भैंसा गाड़ी और बैल लेकर पहुंचे थाने
इसके बाद शुक्रवार को धरने के दूसरे दिन कार्यकर्ता भैंसा गाड़ी और बैल लेकर थाने परिसर में पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने दिनभर पशुओं को थाने के बाहर ही बांधकर रखा। जबकि शाम को वापस लेकर गए। पूरे दिन थाना परिसर में भीड़भाड़ का माहौल रहा।

इस बीच विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की ये लड़ाई चाहे जितनी लंबी चले पर वह चलाएंगे। हम अपने कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न नहीं होने देंगे। इस दौरान कांग्रेस के अन्य नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव अशफाक अली, जसवंत चौहान, विजयपाल सैनी, नाथू सिंह चौहान, कृष्ण पाल सिंह, राजबीर चौहान, दाताराम चौहान, राशिद अली आदि मौजूद रहे।
हर की पैड़ी पर प्राण त्याग दूंगा- रावत
वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि हरिद्वार से या तो उनका शव जाएगा या फिर कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे निरस्त होंगे। अगर जरूरत पड़ी तो कार्यकर्ताओं के सम्मान की इस लड़ाई में हर की पैड़ी के सामने लेटकर अपने प्राण भी दे दूंगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है। पंचायत चुनाव में हुई धांधली जगजाहिर है। हम अपनी लड़ाई लोकतंत्र के लिए जारी रखेंगे।