नई दिल्ली: TRP की दौड़ में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguli) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर शो अनुपमा (Anupamaa) कई हफ्तों से पहले नंबर पर बना हुआ है। शो में चल रहे नए-नए ट्विस्ट लोगों को काफी एंटरटेन कर रहे हैं।
शो के आने वाले नए एपिसोड्स में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है। क्या अनुपमा बेटी पाखी को घर से बाहर निकालने वाली है ? अपकमिंग एपिसोड्स में वनराज भी घर छोड़कर जाते दिखने वाले हैं।

शो मे आने वाले नए ट्विस्ट में वनराज को जैसे ही पता चलेगा की पाखी शाह घर में शादी की रस्मों को निभाने के लिए रहेगी, तो नाराजगी में आकार वनराज शाह घर छोड़ने का फैसला लेता दिखेगा। इस फैसले पर काव्या वनराज को समझाते हुए दिखने वाली हैं कि कभी न कभी तो उसे पाखी का सामना करना ही पड़ेगा।
अब देखना ये होगा की इस शो के आने वाले नए एपिसोड्स में और क्या-क्या नया देखने को मिलने वाला है।