विराट कोहली(Virat Kohli) का नाम सामने आते ही करोंड़ों फैंस तके दिल में कुछ-कुछ होने लगता है, और हो भी क्यों ना विराट अपने बल्ले से अपने फैंस को हमेशा कोई ना कोई अनमोल तोहफा देते ही रहते हैं टी20 में विराट कोहली पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज हैं लेकिन किंग कोहली की लेगसी यहां खत्म नहीं होती बल्कि अब उन्होने कुछ ऐसा कर दिया है जिससे वे ना सिर्फ टी20 फॉर्मेट में बल्कि टी20 विश्व कप के इतिहास में भी नंबर 1 खिला़ड़ी बन गए हैं। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिसने टी20 विश्व कप के 2 संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाए हों।

टी20 वर्ल्ड कप में कोहली सा कोई नहीं
2022 विश्व कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हारकर बाहर हो गई थी लेकिन पूरे सीजन ही विराट कोहली अपने कमाल के फॉर्म में रहे कोहली ने टूर्नामेंट के 2022 संस्करण के छह मैचों में 98.66 की औसत से 296 रन बनाए। उन्होंने टूर्नामेंट में चार अर्धशतक बनाए, जिसमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में पाकिस्तान के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ नाबाद 82 रन भी शामिल है।
इससे पहले, वह टूर्नामेंट के 2014 संस्करण में भी सर्वोच्च स्कोरर थे। उस समय उन्होंने छह मैचों में 106.33 की औसत से 319 रन बनाए थे। जिनमें 77 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उनके बल्ले से चार अर्धशतक निकले थे।
यानी 2014 और 2022 के टी20 विश्व कप में विराट कोहली टॉप स्कोरर रहे हैं और टी20 विश्व कप के 2 सीजन में ऐसा करमे वाले वे दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं।
विराट का नहीं बाकियों का खत्म हो सकता है टी20 करियर
जब विराट कोहली खराब दौर गुजर रहे थे तब कई लोग ऐसा मान रहे थे कि उनका करियर खत्म हो जाएगा लेकिन किंग कोहली की शानदार वापसी को देखकर वे सभी लोग दंग रह गए, खैर कोहली ने तो अपना करियर जारी रखा और आने वाले कई सालों तक शायद वे हमें टी20 टीम में नजर आएं लेकिन सेमीफाइनल की हार के बाद रोहित शर्मा(Rohit Sharma), केएल राहुल(KL Rahul) और कई खिलाड़ियों के टी20 करियर खत्म होने की आशंका जताई जा रही है।
जैसा कि आप जानते ही होंगे कि विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी के दम पर टी20 क्रिकेट पर भी राज करते हैं विराट कोहली ही वह खिलाड़ी हैं जिसने अबतक टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं उन्होने 115 टी20 मैचों में 4008 रन बनाए हैं, इनके बाद इस लिस्ट में नाम है भारत के कप्तान रोहित शर्मा का जिन्होने 148 मैचों में 3853 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में रोहित ने विराट से पहले 3500 रन पूरे किए थे लेकिन टी20 विश्व कप 2022 में उनके बल्ले से कुछ खास पारियां देखने को नहीं मिलीं और विराट कोहली ने शानदार खेल दिखाकर रोहित शर्मा को ओवरटेक किया टी20 में सबसे पहले 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।