नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बार फिर पाकिस्तान ड्रोन (Pakistan Drone) ने घुसपैठ करते हुए देखा गया है. सोमवार की रात पंजाब के अमृतसर में फुर्तीले सीमा सुरक्षा बलों ने चाहरपुर गांव से ड्रोन की एक्टिविटी (Drone Activity) होते देखी. जिसके बाद बिना देर किए बीएसएफ (B S F) के जवानों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दी. ड्रोन क्षतिग्रस्त होकर जमीन पर गिरा तो सुरक्षाबलों को उसमें बंधा एक पॉली बैग नजर आया, जिसमें संदिग्ध सामान रखा हुआ था.
बीएसएफ ने संदिग्ध वस्तु का पता लगाने और मामले की आगे की जांच के लिए पुलिस (Punjab Police) और अन्य एजेंसियों को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया है, इस पूरे मामले को लेकर BSF ने बताया कि, कल रात्रि सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अमृतसर (Amritsar) (ग्रामीण) के चाहरपुर के पास पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले संदिग्ध ड्रोन को गिरा दिया. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और पुलिस और संबंधित एजेंसियों को सूचित कर दिया गया.
अमृतसर में BSF ने फायरिंग में मार गिराया
सीमा सुरक्षा बल के जवानों मे जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार रात सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अमृतसर (ग्रामीण) के चाहरपुर के पास पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे एक संदिग्ध ड्रोन को मार गिराया. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और पुलिस और संबंधित एजेंसियों को सूचित कर दिया गया. इससे पहले शनिवार को पंजाब पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया था, उसके पास से 8 पिस्टल, 60 गोलियां और दो किलो हेरोइन जब्त किया था.
इसे भी पढ़ें – NIA Raid: गैंगस्टर्स पर एक्शन, दिल्ली-पंजाब समेत 4 राज्यों के 20 ठिकानों पर NIA की छापेमारी, लॉरेंस बिश्नोई के करीबियों पर भी कार्रवाई