10 जनवरी 2023 को भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया, ये मैच कई मायनों में खास था लेकिन इसे हमेशा के लिए यादगार बनाया क्रिकेट के किंग विराट कोहली ने। विराट कोहली ने इस मैच में मात्र 87 गेंदों में 113 रनों शानदार शतकीय पारी खेली। ये शतक विराट कोहली के अंतर्राष्ट्रीय करियर का 73वां शतक था साथ ही बांग्लादेश सीरीज के बाद ये उनका लगातार दूसरा शतक भी था। इस शतक की अहमियत यहीं नहीं रूकती बल्कि ये किंग कोहली के ODI करियर का 45वां शतक था।
अक्सर हम विराट को लेकर ये बात करते हैं कि वे सचिन तेंदुलककर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे या नहीं लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे सचिन के उस शानदार रिकॉर्ड की जिसे तोड़ने के लिए कोहली को अब ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। ये रिकॉर्ड है वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का।
बता दें वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है उसके बाद लिस्ट में विराट कोहली है और तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पांटिंग हैं।
सचिन ने अपने वनडे करियर में कुल 49 शतक लगाए हैं
श्रीलंका के खिलाफ शानदार शतक के बाद विराट कोहली अपने वनडे करियर में 45 शतक लगा चुके हैं
रिकी पांटिंग ने अपने ODI करियर में 30 शतक लगाए थे
इन आंकड़ों से ये साफ हो जाता है वनडे में शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर अभी भी टॉप पर हैं लेकिन वे 23 दिसंबर 2012 को वनडे क्रिकेट से रिटायर हो गए थे।
विराट कोहली लगातार भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं और वनडे में वे 45 शतक लगा चुके हैं मतलब कोहली को लिस्ट में टॉप पर पहुंचने और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अब मात्र 5 शतकों की जरूरत है।
विराट के मौजूदा फॉर्म को देखकर लगता है कि वे जल्द ही सचिन के रिकॉर्ड को तोड़कर विश्व में सबसे ज्यादा ODI शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। साथ ही विराट कोहली वनडे में शतको का अर्धशतक यानी 50 शतक लगाने वाले इकलौतो खिलाड़ी भी बन जाएंगे।
एशिया कप में हुई थी विराट की फॉर्म वापसी –
2019 से आउट ऑर्फ फॉर्म चल रहे किंग कोहली का फॉर्म 2022 के एशिया कप में 8 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ वापस आया था। विराट ने पूरे 1021 दिनों बाद कोई शतक लगाया था ये विराट के करियर का 70वां शतक था लेकिन इस शतक के बाद विराट ने पलट कर नहीं देखा और 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में फिर उनके बल्ले से शानदार शतक निकला और ये उनका 71वां अंतर्राष्ट्रीय शतक था। इसके बाद विराट ने फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करवाया और 10 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ अपना 72वां अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया। दिनों का ये अंतर विराट के अगले यानी 73वें शतक में और कम हो गया। 10 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ सैकड़ा लगाने के बाद ठीक एक महीने बाद 10 जनवरी 2022 को यानी 31 दिन बाद कोहली ने लगातार दूसरा शतक लगा दिया है जो उनका 45वां वनडे और 73वां अंतर्राष्ट्रय शतक है।
गौर करने वाली बात ये है कि जहं विराट कोहली ने 69वे से 70वां शतक लगाने के लिए 1021 दिन लिए थे वहीं 70 से 73 यानी 4 शतक लगाने के लिए विराट को सिर्फ 124 दिन लगे।
इन तमाम आंकड़ों से साफ है कि किंग कोहली बहुत ही अच्छे फॉर्म में हैं और सचिन के वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड को बहुत जल्द ही अपने नाम कर लेंगे।