लखनऊ: स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए योगी सरकार की एक डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज योजना ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा कराए गए सर्वे में यह बात सामने आई है. प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार हुआ है. सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक कॉलेजों के शुरू होने के बाद राजधानी के केजीएमयू, एसपीजीआई समेत बड़े निजी अस्पतालों में मरीजों का लोड कम हो गया है.
ओपीडी सेवाओं में सुधार से मरीजों को मिल रही सुविधा
सर्वे के अनुसार बहराइच, देवरिया और हरदोई में मेडिकल कॉलेज शुरू होने से पहले ओपीडी में मरीजों की संख्या पांच लाख सालाना थी. मेडिकल कॉलेज की सुविधा शुरू होने के बाद ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ी है. इससे लोगों को सुविधा मिल रही है. सर्वे के मुताबिक देवरिया में मेडिकल कॉलेज शुरू होने के बाद यहां 5.30 लाख से ज्यादा मरीज ओपीडी सेवा का लाभ उठा चुके हैं.
इन इलाकों में लोगों को पहले से ही मिल रही सुविधाएं
बहराइच और हरदोई में मेडिकल कॉलेज की सेवा शुरू होने के बाद एक लाख से अधिक मरीज इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं. इसके अलावा गाजीपुर, शाहजहाँपुर, अयोध्या और देवरिया में जहाँ पहले इन रोगियों की संख्या सालाना 50,000 से कम थी, अब 50,000 से अधिक इस सेवा का लाभ उठा रहे हैं. इसके साथ ही बस्ती, सिद्धार्थ नगर, इटावा और प्रतापगढ़ में भी काफी सुधार देखा गया है.
हरदोई, जौनपुर में सीजेरियन की सुविधा में हुआ सुधार
हरदोई, बहराइच और जौनपुर में पहले हर साल करीब 2000 गर्भवती महिलाओं को ही सिजेरियन का लाभ मिलता था. लेकिन अब इनकी संख्या काफी बढ़ गई है. अस्पताल के मेडिकल कॉलेज में सुधार होने के बाद हर साल दो हजार से अधिक गर्भवती महिलाओं को सीजेरियन ऑपरेशन का लाभ मिल रहा है. इसके अलावा इटावा, फिरोजाबाद, सिद्धार्थनगर, अयोध्या, फतेहपुर और गाजीपुर में पहले से काफी सुधार हुआ है.
मरीजों को बड़ी सर्जरी के लिए राजधानी नहीं जाना पड़ेगा
हरदोई में पहले हर साल 5 हजार मरीजों की बड़ी सर्जरी की जाती थी, अब 5 हजार से ज्यादा मरीजों की बड़ी सर्जरी की जा रही है. देवरिया और जौनपुर में पहले मेजर सर्जरी का आंकड़ा सालाना 5 हजार से नीचे था. दूसरी ओर प्रतापगढ़ और फिरोजाबाद जैसे छोटे जिले हर साल लगभग 5000 बड़ी सर्जरी कर रहे हैं, जो सीएम योगी आदित्यनाथ के वन डिस्ट्रिक्ट, वन मेडिकल कॉलेज योजना की सफलता को दर्शाता है.
इसे भी पढ़ें – Lucknow: प्रदेश में जल्द खुलने जा रहे 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, लोगों को मिलेगी ये सुविधा