अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत के बाद काफी खबरे सामने आ रही है। इसमें काफी लोगों के शामिल होने की जानकारी सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करवाने के पीछे सुंदर भाटी का अहम रोल बताया जा रहा है। आइए जानते है कि कौन है सुंदर भाटी
बता दें सुंदर भाटी को उत्तर प्रदेश के हाईटेक शहर गौतमबुद्ध नगर का कुख्यात बदमाश माना जाता है। इस समय ये बदमाश जेल की सलाखों के पीछे बंद है। जिस व्यक्ति ने अतीक की गोली मारकर हत्या की थी उस सनी नाम का आरोपी सुंदर भाटी गैंग का है सदस्य बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सनी गैंग का है शार्प शूटर सनी पर दर्ज हैं पहले से ही 18 मुकदमें दर्ज हो चुके है। यूपी एसटीएफ ने तीनों आरोपियों से पूछताछ में हुआ खुलासे में सुंदर भाटी गैंग के लिए काम करता है आरोपी सनी बता दें जेल में हुआ था सुंदर भाटी से कनेक्शन सनी काफी समय से सुंदर भाटी के लिए सनी काम कर रहा था। हत्या से पहले सनी के साथ लवलेश और अरुण की जेल में हुई थी मुलाकात उसके बाद वारदात को अंजाम देने की बनाई योजना पूछताछ में बताया की तीनों आरोपी बनना चाहते थे बड़ा शूटर सूत्रों से जानकारी अब कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी से एसटीएफ करेगी पूछताछ