लखनऊ, उत्तर प्रदेश के अमेठी से सपा के विधायक राकेश प्रताप सिंह की दबंगई का मामला सामने आया हे। विधायक राकेश प्रताप ने बीजेपी के निकाय चुनाव के प्रत्याशी के पति दीपक सिंह की थाने में जमकर पिटाई की। चौंका देने वाली बात ये है कि जिस वक्त राकेश प्रताप, दीपक सिंह को मार रहे थे उस समय पुलिस प्रशासन भी वहां मौजूद रहा। लेकिन किसी ने विधायक को नहीं रोका। आपको बता दें, ये पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली का बताया जा रहा है।
#Amethi : सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह की गुंडई#BJP नगरपालिका प्रत्याशी के पति से की मारपीट
प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति से MLA ने की मारपीट
पति दीपक सिंह पर जमकर बरसाए लात-घूंसे
सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो #Viral@amethipolice @samajwadiparty @rpsmlagauriganj @Uppolice pic.twitter.com/KFaktdOOXW
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) May 10, 2023
धरने पर बैठे विधायक
इस मामले के बाद माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। विधायक राकेश प्रताप सिंह थाने के अंदर धरने पर बैठे हुए हैं। उन्होंने दीपक सिंह पर सपा कार्यकर्तोओं की पिटाई का इल्ज़ाम लगाया है। दीपक सिंह पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए राकेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ थाने के अंदर धरने पर बैठे हुए हैं। विधायक का कहना है कि जब तक मुकदमा दर्ज नहीं होगा वो धरना खत्म नहीं करेंगे। तनाव की वजह से बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
विधायक राकेश सिंह ने इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर आरोप लगाते हुए कई सवाल खड़े किए और आरोप लगाया कि सपा कार्यकर्ता की लगातार पिटाई हो रही है। लेकिन अभी तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।