भदोही के बाहुबली पूर्व सांसद एवं माफिया विजय मिश्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जहां विजय मिश्रा पर प्रशासनिक दबाव बना हुआ है।वहीं उसके गैंग के सदस्य एवं भतीजे सतीश और पप्पू मिश्रा के खिलाफ एक बार फिर से मुकदमा दर्ज हुआ।
पप्पू के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मामला प्रयागराज के जॉर्जटाउन थाना क्षेत्र का है, जहां टैगोर टाउन क्षेत्र के फतेहपुर बिछुवा में रहने वाले अंकित यादव ने सतीश मिश्रा उर्फ पप्पू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आईपीसी की धारा 504 और 506 के तहत दर्ज मुकदमे में अंकित यादव ने अपने ऊपर जानलेवा हमले एवं पुराने एक मामले से संबंधित दिवाली को वापस लेने के विषय पर धमकाने का आरोप लगाया है।
अंकित यादव ने दी जानकारी
इस विषय पर जानकारी देते हुए अंकित यादव ने कहा कि एक पुराने मामले में उसकी बहन द्वारा सतीश मिश्रा उर्फ पप्पू को आरोपी बनाया गया था और इस मामले में वह काफी लंबे समय से जेल में बंद हुई था। जमानत में छूट के आने के बाद लगातार सतीश मिश्रा और उस पर मुकदमे से हटने का दबाव बना रहा था। जिसको लेकर कल उसने धमकी नहीं दी है, जिसके बाद उसने जार्जटाउन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के पास मौजूद सीसीटीवी कैमरे के आधार पर यह प्रमाणित हुआ है कि सतीश मिश्रा ने अंकित की गाड़ी का पीछा किया है।
इस विषय में एसीपी शिवकुटी राजेश कुमार यादव ने कहा कि सतीश मिश्रा उर्फ पप्पू मिश्रा तथा ऋषभ मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और इनके अन्य अपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है जिसके बाद इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’