लखनऊ– राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में लगातार भू माफिया सक्रिय है जिसका नतीजा है कि लोगों की जमीन पर अपने फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने के मामले में माहिर है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है, निसार अली व प्रकाश दोनों काफी शातिर बताए जा रहे हैं। मोतीझील सहकारी समिति में प्लॉट पर फर्जी दस्तावेज बनाकर लोगों को बेच कर लाखों रुपए ठग रहे हैं।
जब इसकी जानकारी मोतीझील सहकारी समिति के सचिव उमेश कुमार शुक्ला को हुई तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से पारा थाने में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। एसीपी काकोरी ने पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच करने के बाद धारा 419, 420, 467, 468 और 471 जैसी गंभीर धाराओं में पारा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
अब सवाल यह उठता है कि दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर लोगों को परेशान करने वाले निसार अली और प्रकाश पर पुलिस की कार्रवाई कब होगी सूत्र बताते हैं कि कई ऐसे और प्लाट है जिन पर फर्जी दस्तावेज बनाकर निसार अली और प्रकाश ने बेच डाले हैं जिससे गाढ़ी कमाई का पैसा कई लोगों की डूबने के आसार नजर आ रहे हैं भीड़ धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद दोनों ठगों पर कब कार्रवाई होगी।