अगर आप भी रोजाना दिल्ली मेट्रो में सफर करते है तो आपके लिए( DMRC) की ओर से एक खुशखबर सामने आई है। कल से दिल्ली में यात्रा के दौरान शराब की बोतले ले जाने पर किसी भी तरह के प्रतिबंध नहीं। हालांकि मेट्रो की ओर से जारी कुछ शर्तों का पालन करना होगा।
दिल्ली में मेट्रो में यात्री ले जा सकेंगे शराब
आपको बता दें की शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो रेल प्रबंधन ने इस मीटिंग के दौरान इस बात का फैसला लिया की कल से मेट्रो में सफर कर रहे यात्री शराब ले जा सकेंगे अगर आप भी शराब पीने का शौक रखते है, तो ये खबर आपके लिए किसी सौगात से कम नहीं हालांकि बोतल को ले जाने के कुछ शर्ते भी सामने रखी गई है।इन शर्तों का करना होगा यात्रियों को पालन
इन शर्तों का करना होगा यात्रियों को पालन
मेट्रो में शराब की बोतल ले जाने के लिए यात्रियों को सिर्फ दो बोतले ले जाने की ही अनुमति मिलने वाली है। हालांकि यात्रियों को सिर्फ दो बोतलों के साथ सील बंद होने का ध्यान रखना होगा।
DMRC ने किया ये एलान
आपको बता दें की इस प्रस्ताव को DMRC ने मंजूरी दी है। इस बात की जानकारी और पुष्टी आधिकारीक तौर पर DMRC की ओर से ही की गई है। बता दें कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के प्रावधानों के अंतर्गत यह फैसला लिया गया है। यह नियर्ण सीआईएसएस(CISF) और मेट्रो के सभी सीनियर अधिकारीयों के साथ बैठक करने के बाद ही लिया गया । फैसले में यह तय किया है कि मेट्रो के भीतर प्रतेक व्यक्ति को केवल शराब की दो सीलबंद बौतले ले जाने की अनुमित है। आपको बता दें की अब तक दिल्ली के भीतर पहले केवल एयरपोर्ट लाइन पर ही ये शराब लेजाने की सुविधा थी। वहीं इस से पहले शराब मेट्रो परिसर के अंदर पीना और ले जाने पर रोक थी। वहीं कई जगह जैसे राजौरी गार्डन, बदरपुर, द्वारका, मुंडका और करोल बाग जैसे इलकों में स्टेशन के बाहर ही मेट्रो स्टेशन खुले हुए है